देहरादून: मालदेव से आगे हिल्स वैली के पास एक नदी में नहाने के दौरान रायपुर थाना क्षेत्र निवासी धनंजय नदी के तेज बहाव में बह गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मालदेवता पुल के नीचे से धनंजय का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा दिया है. साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है.
जानकारी के मुतबिक, धनंजय कुमार (19 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ मालदेव से आगे हिल्स वैली घूमने गया था. यहां नदी में नहाने के दौरान धनंजय अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे.
रायपुर थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.