देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं, जबकि 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 160 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.87% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,183 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,449 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.99% है. वहीं, इस साल अबतक 277 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 11 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 1, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 3, पौड़ी में 1 और उधमसिंह नगर में 1 नया कोरोना केस मिला हैं. जबकि चंपावत, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद कोरोना फ्री हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी जिले में अब तक 11 हजार अपात्र लाभार्थियों ने सरेंडर किये राशन कार्ड, 30 जून है आखिरी तारीख
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 5,234 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 84,81,312 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,16,894 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,24,447 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,69,557 बच्चों को पहली डोज और 2,09,094 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.