ऋषिकेश: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. बाहर से आने जाने वाले लोगों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने इसके लिए क्वारंटीन एरिया बनाया है. रविवार को अन्य प्रदेशों से नौकरी कर टिहरी घर लौट रहे 18 लोगों को टिहरी जिला प्रशासन के आदेश पर क्वॉरेंटाइन किया गया है.
सभी 18 लोगों को गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में बनाए गए क्वारंटीन में रखा गया है. गौरतलब है कि टिहरी जिलाधिकारी के आदेश के बाद मुनि की रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस को क्वारंटीन एरिया बनाया गया है. जहां पर बाहर से आने वाले लोगों को रखा जाएगा. यहां पर वहीं लोग रखे जाएंगे जिनपर पर कोरोना से सम्बंधित कुछ लक्षण देखे जाएंगे. सभी लोग टिहरी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग लॉक डाउन होने की वजह घर वापस आ रहे थे.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में दीपक रावत ने बढ़ाए मदद के हाथ, असहाय को दिए भोजन और पैसे
वहीं, नरेंद्र नगर तहसीलदार मंजू राजपूत ने बताया कि सभी 18 लोगों को एहतियातन यहां बनाये गए क्वारंटीन एरिया में रखा गया है. यह सभी लोग फिलहाल स्वस्थ है. कुछ दिन इनके स्वाथ्य की निगरानी की जाएगी. सबकुछ ठीक रहा तो इनको जल्द ही घर भेज दिया जाएगा.