देहरादूनः प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी के तहत स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत हो गई है. अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 पहुंच गई है. वहीं, सीएमओ के मुताबिक अब तक 95 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.
स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सहारनपुर निवासी 28 वर्षीय एक महिला की महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. इसके बाद स्वाइनफ्लू से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 पहुंच गया है. सीएमओ कार्यालय के मुताबिक कुल 95 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि वर्तमान मे 20 मरीज इस समय विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है. स्वास्थ्य महमकमा प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है. साथ ही सावधानी बरतने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को टेमी फ्लू की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही कहा कि दवाइयों की कमी होने की स्थिति में अस्पताल को सीएमओ कार्यालय द्वारा निर्धारित दवाइयां उपलब्ध करा दी जाएगी. विभाग का कहना है कि स्वाइन फ्लू के प्रति जागरुकता ही इस बीमारी से बचने का विकल्प है.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
- नाक का लगातार बहना, छींक आना.
- कफ, कोल्ड और लगातार खांसी.
- मांसपेशियों में दर्द या अकड़.
- सिर में भयानक दर्द.
- नींद न आना, ज्यादा थकान.
- दवा खाने पर भी बुखार का बढ़ना.
- गले में खराश का बढ़ते जाना.
ऐसे करें स्वाइन फ्लू से बचावः
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आवश्यक हो तभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों की ओर रुख करें. खांसते और छींकते समय रूमाल का उपयोग करें.