लक्सर/मसूरी: केजीबी गोवर्धनपुर में 13 बालिकाओं और भोजनमाता के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद की गई सैंपलिंग में 6 छात्राओं समेत 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एक भोजनमाता के परिवार के 6 सदस्य शामिल हैं. प्रशासन ने भोजनमाता के घर के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है. विद्यालय को भी बंद किया जा चुका है. एसडीएम और सीईओ ने भी विद्यालय पहुंचकर जानकारी ली.
बता दें, 9 अप्रैल को खानपुर ब्लॉक के गोवर्धनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 26 छात्राओं और 4 कर्मचारियों की सैपलिंग की गई थी. जांच रिपोर्ट में इनमें 13 बालिकाएं और 1 भोजनमाता कोरोना संक्रमित मिली थी. कोरोना संक्रमितों को हाॅस्टल के ही एक हिस्से में आइसोलेट किया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा स्कूल की सभी छात्राओं और भोजनमाता व स्टाफ के अलावा उनके संपर्क में रहे व्यक्तियों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे थे.
जांच रिपोर्ट में 6 अन्य छात्राएं और हॉस्टल के दो कर्मचारियों के अलावा भोजनमाता के परिवार के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को आइसोलेट किया गया है. एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज और खानपुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनित कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव में शाम 5 बजे तक महज 43.28% मतदान
एसडीएम ने बताया कि भोजनमाता के परिवार के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिस कालोनी में वह रहते हैं उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों के अलावा निकट के क्षेत्र में सैंपलिंग की जा रही है.
मसूरी में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
मसूरी में आज कोरोना के 18 नए केस मिले हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को घर पर ही क्वारंटाइन किया है. पर्यटन नगरी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी के विभिन्न स्थानों से एंटीजन टेस्ट कराने आये लोगों में से 18 में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गए. इन लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से घर में ही एकांतवास किया गया है.