ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में 17 साल से छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. मृतक का नाम लकी ठाकुर पुत्र कल्याण सिंह निवासी बैराज कॉलोनी बताया जा रहा है. 17 साल के बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें गुरुवार 6 अप्रैल शाम को छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिलती है. सूचना का आधार पर आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मौके पर पहुंचे थे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 10.30 लकी को घर पर अकेला छोड़कर गए थे, लेकिन जब शाम वो 6:30 बजे वापस लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से नहीं खुला.
पढ़ें- देहरादून में घर में लगी भीषण आग, चार लोग झुलसे, अभी भी 4 बच्चों के अंदर फंसे होने की आशंका
पुलिस ने बताया कि काफी आवाज देने के बाद भी जब लकी ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो वो चारदीवारी से कूदकर घर में अंदर गए. परिजनों ने खिड़की से अंदर झाककर देखा तो पता चला उनके होश उड़ गए. क्योंकि लकी की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. चौकी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध है. फांसी लगाने की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लकी 11वीं क्लास का छात्र था.