देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार (3 जुलाई) को कोरोना के 158 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 187 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना के 1821 एक्टिव केस रह गए हैं.
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,40,646 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 3,25,548 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना से अभीतक कुल 7,331* लोगों की जान गई है. प्रदेश में कोरोना रिवकरी रेट 95.57% है. डेथ रेट की बात करें तो 2.15% है.
पढ़ें- धूल चेहरे पर जमी थी, BJP झाड़ती रही आईना, क्या नेतृत्व परिवर्तन से होगा विकास
वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में शनिवार को कुल 43,126 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके अलावा कुल 8,61,076 लोगों को अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. जबकि, 18+ के 14,13,085 लोगों को अभीतक कोरोना की पहली वैक्सीन लगी है.