ETV Bharat / state

जौनसार बावर में 15 गांवों के लोगों ने 40 साल बाद मनाई दिवाली, चालदा महासू बरसाते हैं कृपा

Diwali Celebrated in Dasau Village उत्तराखंड का जौनसार बावर एक क्षेत्र ऐसा है, जहां मुख्य दीपावली के बाद दिवाली मनाई जाती है. इसे 'बूढ़ी दिवाली' कहा जाता है. ऐसे में यहां मुख्य दिवाली उतनी खास नहीं होती है, जितना बूढ़ी दिवाली होती है. इस बार मुख्य दिवाली भी खास रही. यहां 15 गांवों के लोगों ने 40 साल बाद दिवाली मनाई. इसकी मुख्य वजह चालदा महासू देवता का दसऊ गांव में विराजमान होना था.

Diwali Celebrated in Dasau Village
जौनसार बावर में दिवाली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 5:38 PM IST

जौनसार बावर में दिवाली का जश्न

विकासनगरः जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के चकराता विधानसभा क्षेत्र के 15 गांवों के लोगों ने 40 साल बाद दीपावली का पर्व मनाया. यहां मुख्य दीपावली के ठीक एक महीने बाद 'बूढ़ी दिवाली' मनाने की परंपरा है, लेकिन इस बार जौनसार बावर क्षेत्र के इष्ट देवता के रूप में पूजे जाने वाले छत्रधारी चालदा महासू देवता दसऊ गांव में विराजमान हैं. ऐसे में यहां नई दिवाली मनाई गई. खास बात ये रही है कि इस दिवाली को पारंपरिक तरीके से यानी बूढ़ी दिवाली की तरह मनाया गया.

Diwali Celebrated in Dasau Village
जौनसार बावर में खास होती है दिवाली

बता दें कि जौनसार बावर के इष्ट देवता माने जाने वाले चार महासू देवता में लोगों की अटूट आस्था है. चार महासू देवता में सबसे छोटे माने जाने वाले छत्रधारी चालदा महाराज मौजूदा समय में खत पट्टी के दसऊ पशगांव के दसऊ मंदिर में विराजमान हैं. मान्यता है कि जिस खत पट्टी में चालदा देवता विराजते हैं, उस क्षेत्र की खत पट्टी से जुड़े गांव नई दीपावली को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं.

Diwali Celebrated in Dasau Village
मशाल लेकर दिवाली मनाते ग्रामीण

जहां एक ओर पूरा देश नई दीपावली से जगमग था तो वहीं दसऊ गांव में स्थित चालदा महासू महाराज के मंदिर में 15 गांवों के ग्रामीणों ने देव दर्शन कर भीमल की पतली लकड़ी की मशाल जलाकर दीपोत्सव मनाया. साथ ही पूरी रात पारंपरिक लोकनृत्य किया और जमकर थिरके. इस दौरान पूरा दसऊ गांव महासू देवता के गीतों और जयकारों से गुंजायमान रहा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यहां एक महीने बाद मनाई जाएगी दिवाली, जानिए वजह और परंपरा

वहीं, ग्रामीणों ने छत्रधारी चालदा महाराज से क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. बता दें कि चालदा महासू महाराज चलायमान देवता हैं. अपने प्रवास पर दसऊ गांव में करीब दो सालों तक विराजमान रहेंगे. उसके बाद चालदा महासू देवता अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे. चालदा महासू महाराज हिमाचल प्रदेश का भी भ्रमण करते हैं.

Diwali Celebrated in Dasau Village
दसऊ गांव में महासू देवता का मंदिर

खत स्याणा ( गांव के या इलाके के वरिष्ठ व्यक्ति) शूरवीर सिंह चौहान ने बताया कि छत्रधारी चालदा महासू महाराज मई महीने में समाल्टा से दसऊ गांव आए थे. जो इस वक्त दसऊ गांव के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हैं. देवता के आगमन होने से खत पट्टी के 15 गांवों के लोगों ने इस बार 40 साल बाद नई दीपावली पारंपरिक रूप से मनाई. जिसमें सभी लोगों ने देवता के दर्शन किए और खुशहाली की कामना की.

जौनसार बावर में दिवाली का जश्न

विकासनगरः जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के चकराता विधानसभा क्षेत्र के 15 गांवों के लोगों ने 40 साल बाद दीपावली का पर्व मनाया. यहां मुख्य दीपावली के ठीक एक महीने बाद 'बूढ़ी दिवाली' मनाने की परंपरा है, लेकिन इस बार जौनसार बावर क्षेत्र के इष्ट देवता के रूप में पूजे जाने वाले छत्रधारी चालदा महासू देवता दसऊ गांव में विराजमान हैं. ऐसे में यहां नई दिवाली मनाई गई. खास बात ये रही है कि इस दिवाली को पारंपरिक तरीके से यानी बूढ़ी दिवाली की तरह मनाया गया.

Diwali Celebrated in Dasau Village
जौनसार बावर में खास होती है दिवाली

बता दें कि जौनसार बावर के इष्ट देवता माने जाने वाले चार महासू देवता में लोगों की अटूट आस्था है. चार महासू देवता में सबसे छोटे माने जाने वाले छत्रधारी चालदा महाराज मौजूदा समय में खत पट्टी के दसऊ पशगांव के दसऊ मंदिर में विराजमान हैं. मान्यता है कि जिस खत पट्टी में चालदा देवता विराजते हैं, उस क्षेत्र की खत पट्टी से जुड़े गांव नई दीपावली को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं.

Diwali Celebrated in Dasau Village
मशाल लेकर दिवाली मनाते ग्रामीण

जहां एक ओर पूरा देश नई दीपावली से जगमग था तो वहीं दसऊ गांव में स्थित चालदा महासू महाराज के मंदिर में 15 गांवों के ग्रामीणों ने देव दर्शन कर भीमल की पतली लकड़ी की मशाल जलाकर दीपोत्सव मनाया. साथ ही पूरी रात पारंपरिक लोकनृत्य किया और जमकर थिरके. इस दौरान पूरा दसऊ गांव महासू देवता के गीतों और जयकारों से गुंजायमान रहा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यहां एक महीने बाद मनाई जाएगी दिवाली, जानिए वजह और परंपरा

वहीं, ग्रामीणों ने छत्रधारी चालदा महाराज से क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. बता दें कि चालदा महासू महाराज चलायमान देवता हैं. अपने प्रवास पर दसऊ गांव में करीब दो सालों तक विराजमान रहेंगे. उसके बाद चालदा महासू देवता अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे. चालदा महासू महाराज हिमाचल प्रदेश का भी भ्रमण करते हैं.

Diwali Celebrated in Dasau Village
दसऊ गांव में महासू देवता का मंदिर

खत स्याणा ( गांव के या इलाके के वरिष्ठ व्यक्ति) शूरवीर सिंह चौहान ने बताया कि छत्रधारी चालदा महासू महाराज मई महीने में समाल्टा से दसऊ गांव आए थे. जो इस वक्त दसऊ गांव के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हैं. देवता के आगमन होने से खत पट्टी के 15 गांवों के लोगों ने इस बार 40 साल बाद नई दीपावली पारंपरिक रूप से मनाई. जिसमें सभी लोगों ने देवता के दर्शन किए और खुशहाली की कामना की.

Last Updated : Nov 13, 2023, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.