देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Health minister Dr Dhan singh rawat) ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग विभिन्न जनजागरूकता अभियान चलाकर और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से प्रयास करेगी कि राज्य में 15 फीसदी लोगों से तम्बाकू की लत छुड़वाई जाएगी. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज आदि के आसपास अगर कोई तम्बाकू- गुटका आदि की दुकान खोलता है, तो उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रावत ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि शहर से लेकर गांव तक तंबाकू रहित प्रदेश बनाया जाए और यही प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक युवाओं को तम्बाकू सेवन से बचाया जा सके.
मंगलवार को तम्बाकू निषेध दिवस पर दून मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विश्वविद्यालयों सहित महाविद्यालय और स्कूली छात्र-छात्राओं सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों ने प्रदेश को तम्बाकू रहित प्रदेश बनाने की शपथ ली. इस मौके पर जहां स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सबको शपथ दिलवाई. तो इस मौके पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डीके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद: कमीशन की कार्यवाही का वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल PART-1
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत में बताया कि पूरे प्रदेश में 5 हजार स्थानों पर पांच लाख लोगों ने राज्य को तम्बाकू मुक्त बनाने की शपथ लेकर आह्वान किया है. इसके साथ ही आह्वान किया गया है कि राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों सहित प्रत्येक विकासखण्ड के दो-दो गांव को तम्बाकू निषेध गांव बनाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा की स्वास्थ्य विभाग तम्बाकू रहित प्रदेश बनाने के लिए आओ गांव चलें अभियान चला रही है और इस मुहिम के चलते 5 से 6 फीसदी लोगों ने तम्बाकू को छोड़ा है.
वहीं, इस मौके पर मुख्य अतिथि अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डीके सिंह ने कहा कि गांव भारत के विकास के पहिए की सबसे मजबूर कड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे गांव स्वस्थ होगा, तो देश की प्रगति और भी तेजी से होगी. जोशी ने कहा कि पहाड़ में मैदान की अपेक्षा श्वास और छाती रोग की समस्या अधिक है. इसका मुख्य कारण तम्बाकू सेवन है. इसलिए यह एक सार्थक प्रयास है कि उत्तराखंड के गांव से तम्बाकू निषेध की मुहिम चलाई जा रही है. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड में 26.5 प्रतिशत लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं. जिसमें 4.9 फीसदी लोग सिगरेट और 15.7 बीड़ी का सेवन करते हैं.