मसूरी: मसूरी में शनिवार को वैक्सीनेशन का आंकड़ा काफी कम रहा. शनिवार को मात्र 19 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई. इसके साथ ही मसूरी में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 169 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें आरटी पीसीआर में 73 व एंटीजन के 96 टेस्ट किए गए.
आरटीपीसीआर में 13 और एंटीजन में 2 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम आइसोलेट कर दिया है. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य किट भी दिये गए. शनिवार तक मसूरी में 7 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. 20 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.
पढ़ें- धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार: 1687 नए मरीज मिले, 4446 स्वस्थ हुए, 58 ने तोड़ा दम
म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मसूरी के छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में छात्र संघ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मसूरी में 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है. प्रिंस पवार ने कहा कि मसूरी में कोरोना महामारी से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है. लेकिन वैक्सीन की भारी कमी होने के कारण मसूरी में 18 से 44 वर्ष के लोग इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं.