ऋषिकेशः उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से ग्रसित 15 मरीज भर्ती हुए हैं. जिनका इलाज एम्स के डॉक्टर कर रहे हैं.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में रविवार रात 8 बजे तक म्यूको माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कुल 140 केस आ चुके हैं. रविवार को किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 198, 20 की मौत
अस्पताल से अभी तक 6 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब एम्स अस्पताल में म्यूको माइकोसिस के 125 मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि एम्स में भर्ती सभी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज गठित डॉक्टरों की टीम कर रही है. 15 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम बकायदा ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए ही बनाई गई है.