देहरादून : उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में आज प्रदेश भर में कुल 15 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसके तहत 609 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. राज्यभर में अभी तक डिजास्टर मैनेजमेंट और पुलिस एक्ट सहित अन्य धाराओं में 3,334 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 26,299 अभियुक्तों को इस दौरान गिरफ्तार भी किया गया है.
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश भर में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 54,066 वाहनों का चालान किया जा चुका है, जबकि 7,618 छोटे-बड़े वाहनों को सीज किया गया है. साथ ही ₹03.03 करोड़ का जुर्माना वसूला गया है.
पढ़ें- 4 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ 38 पहुंचा पौड़ी जिले का आंकड़ा
लॉकडाउन में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक यानी 12 घंटे की छूट मिलने के बावजूद अनावश्यक रूप में बेवजह सड़कों वाहनों का दौड़ाने का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों पर कानूनी कार्रवाई जारी है.