देहरादून: राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास सफल होते दिखाई दे रहे हैं. एक्सटर्नल एडिट फंड प्रोजेक्ट के तहत पूरे देहरादून को स्मार्ट सिटी में बदलने के लिए 1400 करोड़ की मंजूरी मिल गई है.
बता दें कि भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून को विकसित करने का प्लान स्वीकृत हुआ था. जिसके तहत देहरादून शहर को छोटे- छोटे हिस्सों को स्मार्ट बनाया जाना था. लेकिन अब एक्सटर्नल एडिट फंड प्रोजेक्ट के तहत 1400 करोड़ की मंजूरी मिलने के बाद पूरा शहर एक साथ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.
ये भी पढ़े: युवाओं को बर्ड वाचिंग का प्रशिक्षण दे रहा प्रशासन, रोजगार में मिलेंगे अवसर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देहरादून को पहले पार्ट वाइज स्मार्ट सिटी बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. साथ ही एक्सटर्नल एडिट फंड प्रोजेक्ट के रूप में जो देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 14 सौ करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाया गया था. जिसकी स्वीकृत मिल गई है. ऐसे में पूरा देहरादून शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.