ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, देहरादून और हरिद्वार से चलने वाली ये ट्रेनें हो सकती हैं रद्द - सहारनपुर-अंबाला रेल सेक्शन

सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर बराड़ा और केसरी स्टेशनों के पुल संख्या 283 के स्पेन के गार्डर बदलने के काम किय जाएगा, जो सुबह 8.10 बजे से रात्री 11.05 तक चलेगा.

Indian Railway
author img

By

Published : May 25, 2019, 11:42 AM IST

देहरादून: ट्रेन से सफर करने वाला यात्रियों के लिए जरुरी सूचना है. 26 मई को सहारनपुर-अंबाला रेल सेक्शन पर निर्माण और मरम्मत का काम किया जाना है. जिस कारण यहां पर ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इस वजह से इस रूट पर चलने वाली करीब 14 ट्रेन प्रभावित हो सकती हैं. यानि इन्हें रद्द किया जा सकता है.

पढ़ें- बदरीनाथ: मोदी ने किया था विकास को लेकर खास वादा, जीत के बाद जागी लोगों की उम्मीद

जानकारी के मुताबिक सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर बराड़ा और केसरी स्टेशनों के पुल संख्या 283 के स्पेन के गार्डर को बदलने के काम किया जाएगा, जो सुबह 8.10 बजे से रात 11.05 तक चलेगा. 15 घंटे का मेगा ट्रैफिक ब्लॉक के चलते इस रूट पर चलने वाली ऊना-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस और माता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस समेत 17 रेलगाड़ी पूर्ण रूप व 13 रेलगाड़ी आंशिक रूप से प्रभावित होंगी.

रेलवे इसलिए करता है ट्रैफिक ब्लॉक
भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12,600 रेलगाड़ियों का परिचालन करता है, इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में समय-समय पर पटरियों व रेलवे के अन्य ढांचागत व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक किए जाते हैं. इसके चलते रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.

पढ़ें- पहाड़ की जनता को मोदी सरकार से हैं खास उम्मीदें, क्या अब रुकेगा पलायन?

इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

  • 14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस.
  • 14609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकुंट एक्सप्रेस.
  • 64502 अंबाला-सहारनपुर एमईएमयू.
  • 12063 हरिद्वार-ऊना लिंक एक्सप्रेस.
  • 12064 ऊना-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस.
  • 14617 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस.
  • 15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस.
  • 12357 कोलकता-अमृतसर दुगिर्मयाना एक्सप्रेस.
  • 12358 अमृतसर-कोलकत्ता दुर्गियाना एक्सप्रेस.
  • 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस.
  • 14522 अम्बाला-दिल्ली एक्सप्रेस.
  • 14521 दिल्ली-अम्बाला एक्सप्रेस.
  • 12460 अमृतसर-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस.
  • 14681 नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस.

देहरादून: ट्रेन से सफर करने वाला यात्रियों के लिए जरुरी सूचना है. 26 मई को सहारनपुर-अंबाला रेल सेक्शन पर निर्माण और मरम्मत का काम किया जाना है. जिस कारण यहां पर ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इस वजह से इस रूट पर चलने वाली करीब 14 ट्रेन प्रभावित हो सकती हैं. यानि इन्हें रद्द किया जा सकता है.

पढ़ें- बदरीनाथ: मोदी ने किया था विकास को लेकर खास वादा, जीत के बाद जागी लोगों की उम्मीद

जानकारी के मुताबिक सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर बराड़ा और केसरी स्टेशनों के पुल संख्या 283 के स्पेन के गार्डर को बदलने के काम किया जाएगा, जो सुबह 8.10 बजे से रात 11.05 तक चलेगा. 15 घंटे का मेगा ट्रैफिक ब्लॉक के चलते इस रूट पर चलने वाली ऊना-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस और माता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस समेत 17 रेलगाड़ी पूर्ण रूप व 13 रेलगाड़ी आंशिक रूप से प्रभावित होंगी.

रेलवे इसलिए करता है ट्रैफिक ब्लॉक
भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12,600 रेलगाड़ियों का परिचालन करता है, इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में समय-समय पर पटरियों व रेलवे के अन्य ढांचागत व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक किए जाते हैं. इसके चलते रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.

पढ़ें- पहाड़ की जनता को मोदी सरकार से हैं खास उम्मीदें, क्या अब रुकेगा पलायन?

इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

  • 14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस.
  • 14609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकुंट एक्सप्रेस.
  • 64502 अंबाला-सहारनपुर एमईएमयू.
  • 12063 हरिद्वार-ऊना लिंक एक्सप्रेस.
  • 12064 ऊना-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस.
  • 14617 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस.
  • 15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस.
  • 12357 कोलकता-अमृतसर दुगिर्मयाना एक्सप्रेस.
  • 12358 अमृतसर-कोलकत्ता दुर्गियाना एक्सप्रेस.
  • 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस.
  • 14522 अम्बाला-दिल्ली एक्सप्रेस.
  • 14521 दिल्ली-अम्बाला एक्सप्रेस.
  • 12460 अमृतसर-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस.
  • 14681 नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस.
Intro:Body:

देहरादून: रेल से सफर करने वाला यात्रियों के लिए जरुरी सूचना है. 26 मई को सहारनपुर-अंबाला रेल सेक्शन पर निर्माण और मरम्मत का काम किए जाना हैं. जिस कारण यहां पर ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इस वजह से इस रूट पर चलने वाली करीब 14 ट्रेन प्रभावित हो सकती है. यानि इन्हें रद्द किया जा सकता हैं. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.