ETV Bharat / state

उत्तराखंडः दो अलग-अलग हादसों में 14 की मौत, पहाड़ी जिलों में बढ़ाई गई SDRF - चमोली में 5 तीर्थयात्रियों की मौत

उत्तराखंड में दो अलग-अलग हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कुछ लोगों को बचाने के लिए अभी भी रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

सड़क हादसों की तस्वीर.
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 11:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा टिहरी जिले के प्रतापनगर में हुआ, जहां कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर कंकाली के पास सुबह 7.45 बजे स्कूली बच्चों से मरी मैक्स गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. जबकि दूसरा हादसा चमोली-बदरीनाथ हाई-वे पर हुआ. बदरीनाथ के दर्शन करके लौट रहे तीर्थ यात्रियों की बस पर लामबगड़ इलाके में बोल्डर गिर गया. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे है. कुछ यात्री अभी भी दबे हुए है, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है.

इन हादसों के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर लामबगड़ इलाके में चट्टान के बोल्डर गिर गए. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों घायल हुए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कुछ यात्री अभी भी बस में पत्थर के नीचे दबे हुए है, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घायलों में दो मुंबई के भी यात्री शामिल हैं.

हादसों का उत्तराखंड

पढ़ें- उत्तराखंड: खाई में स्कूल वैन गिरने से 9 बच्चों की मौत, 4 घायलों को एयरलिफ्ट करके लाया गया एम्स

बस के ऊपर गिरी चट्टान काफी भारी है, जिन्हें हटाने में काफी समस्या आ रही है. बस को काटने के लिए कटर की मदद ली जा रही है. जिसके कारण रेस्क्यू में थोड़ा समय लग रहा है.

टिहरी में 9 बच्चों की मौत
टिहरी हादसे पर जानकारी देते हुए आईजी गुंज्याल ने बताया कि प्रताप नगर तहसील इलाके में सुबह 7 बजे के आसपास स्कूली बच्चों के भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 7 बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य गंभीर रूप से 4 घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया है. इस हादसे में कुल 9 बच्चों की मौत हुई हैं.

पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, बस पर बोल्डर गिरने से 7 लोगों की मौत

आईजी एसडीआरएफ ने बताया कि मानसून में पहाड़ी क्षेत्रों में हादसों की संभावना बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए एसडीआरएफ की अतिरिक्त फोर्स अलग-अलग इलाकों में तैनात की गई है.
संजय गुंज्याल के मुताबिक मानसून के चलते कई पर्वतीय इलाकों में खतरे की संभावना को देखते हुए एसडीआरएफ की टुकड़ी को बढ़ाते हुए एहतियातन सुरक्षा के लिए अलग-अलग जगह तैनात किया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा टिहरी जिले के प्रतापनगर में हुआ, जहां कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर कंकाली के पास सुबह 7.45 बजे स्कूली बच्चों से मरी मैक्स गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. जबकि दूसरा हादसा चमोली-बदरीनाथ हाई-वे पर हुआ. बदरीनाथ के दर्शन करके लौट रहे तीर्थ यात्रियों की बस पर लामबगड़ इलाके में बोल्डर गिर गया. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे है. कुछ यात्री अभी भी दबे हुए है, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है.

इन हादसों के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर लामबगड़ इलाके में चट्टान के बोल्डर गिर गए. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों घायल हुए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कुछ यात्री अभी भी बस में पत्थर के नीचे दबे हुए है, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घायलों में दो मुंबई के भी यात्री शामिल हैं.

हादसों का उत्तराखंड

पढ़ें- उत्तराखंड: खाई में स्कूल वैन गिरने से 9 बच्चों की मौत, 4 घायलों को एयरलिफ्ट करके लाया गया एम्स

बस के ऊपर गिरी चट्टान काफी भारी है, जिन्हें हटाने में काफी समस्या आ रही है. बस को काटने के लिए कटर की मदद ली जा रही है. जिसके कारण रेस्क्यू में थोड़ा समय लग रहा है.

टिहरी में 9 बच्चों की मौत
टिहरी हादसे पर जानकारी देते हुए आईजी गुंज्याल ने बताया कि प्रताप नगर तहसील इलाके में सुबह 7 बजे के आसपास स्कूली बच्चों के भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 7 बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य गंभीर रूप से 4 घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया है. इस हादसे में कुल 9 बच्चों की मौत हुई हैं.

पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, बस पर बोल्डर गिरने से 7 लोगों की मौत

आईजी एसडीआरएफ ने बताया कि मानसून में पहाड़ी क्षेत्रों में हादसों की संभावना बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए एसडीआरएफ की अतिरिक्त फोर्स अलग-अलग इलाकों में तैनात की गई है.
संजय गुंज्याल के मुताबिक मानसून के चलते कई पर्वतीय इलाकों में खतरे की संभावना को देखते हुए एसडीआरएफ की टुकड़ी को बढ़ाते हुए एहतियातन सुरक्षा के लिए अलग-अलग जगह तैनात किया जा रहा है.

Intro:summary_मॉनसून का कहर जारी-बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर बोल्डर गिरने से मलवे में दबे यात्री, 5 की मौत कई घायल ,रेस्क्यू जारी , मॉनसून के अलर्टको देखते हुए पर्वतीय जिलों में अतिरिक्त एसडीआरएफ की टीमों को रवाना कर एहतियात के तौर पर तैनात किया जा रहा है।

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार मॉनसून की बारिश से दो बड़ी घटनाओं में अब तक 9 स्कूली बच्चों सहित 14 लोग दर्दनाक हादसें की वजह से मौत की गोद मे समा गए। पहली घटना टिहरी जिले के प्रतापनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग से आयी.. जहाँ सुबह लगभग 7 बजकर 45 मिनट में बच्चो को स्कूल ले जा रही मैक्स गाड़ी कंकाली के पास बारिश की वजह से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी हादसे में अब तक दर्दनाक तरीके स्व 9 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 10 गंभीर रूप से घायल है घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराने के साथ ही गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को एसडीआरएफ टीम द्वारा एयर लिफ्ट के जरिए एम्स में भर्ती कराया गया है।


बद्रीनाथ दर्शन कर यात्रियों की बस में बोल्डर गिरने से 5 की मौत 8 लोग गंभीर रूप से घायल ,रेस्क्यू जारी

वहीं दूसरी घटना चमोली जिले से आई जहां लगातार बारिश के चलते बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस के ऊपर लामबगड़ इलाके में लैंडस्लाइडिंग और बोल्डर गिरने से बस मलबे के नीचे दब गई। घटना की सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर बस के ऊपर से मलबे और चट्टान को हटाने का कार्य किया गया बस के अंदर कुल 13 यात्री बताए जा रहे जबकि 5 श्रद्धालुओं की चट्टान नीचे दबने से मौत होने के जानकारी हैं जबकि 5 घायलों को एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कर पांडुकेश्वर में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया है । अभी वाहन के अंदर मलवे में फंसे अन्य श्रद्धालुओं को क्रेन की मदद से रेस्क्यू की जा रही है एसडीआरएफ के मुताबिक बस को काटने के लिए कटर की मदद ली जा रही है बस के ऊपर भारी चट्टान को हटाने में बस का संतुलन बिगड़ खाई में गिरने की भी संभावनाएं देखी जा रही है. जिसके चलते सतर्कता से रेस्क्यू किया जा रहा है।


Body:वही टिहरी गढ़वाल और चमोली जिले में एक साथ दो दर्दनाक हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और मानसून अलर्ट जारी के चलते कई पर्वतीय जिलों में SDRF की अतिरिक्त फोर्स को एहतियातन सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त उपकरणों के साथ तैनात कर दिया गया है, मंगलवार सुबह बद्रीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस के ऊपर लामबगड़ इलाके में चट्टान के बोल्डर गिरने से दर्दनाक हादसे में कई लोग दब हैं जिनमें से चार लोगों की मौके पर मौत बताई जा रही है जबकि 5 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया जहां एक यात्री ने भी दम तोड़ दिया है इसके अलावा अन्य यात्रियों को बस से निकालने का कार्य जारी है हालांकि भारी चट्टान और बोल्डर को हटाने में काफी समस्या रही लेकिन उसके बावजूद SDRf की टीम स्थानीय प्रशासन व इलाके के लोगों की मदद से लगातार सर्च अभियान चलाकर रेस्क्यू कर यात्रियों को चट्टान के मलवे निकालने में जुटी है। बस सवार सभी श्रद्धालु भारी राज्यों के बताए जा रहे हैं।

बाईट- संजय गुंज्याल,आईजी, एसडीआरएफ


Conclusion:वहीं टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर तहसील इलाकें में स्कूल वाहन के खाई में गिरने की घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि घटना की सूचना पर प्रारंभिक तौर पर एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर तत्काल रेस्क्यू कर 9 स्कूली बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाने के साथ ही 4 गंभीर रूप से घायल बच्चों को एयरलिफ्ट के जरिए एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया है जबकि इस दुखद घटना में जानकारी के मुताबिक 9 स्कूली बच्चों की दर्दनाक तरीके से मौत की सूचना अभी तक आई है। एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल के मुताबिक मानसून के चलते कई पर्वतीय इलाकों में खतरे की संभावना को देखते हुए एसडीआरएफ की टुकड़ी को बढ़ाते हुए एहतियातन सुरक्षा के लिए अलग-अलग जगह तैनात किया जा रहा है।

बाईट- संजय गुंज्याल,आईजी, एसडीआरएफ
Last Updated : Aug 6, 2019, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.