देहरादूनः उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, लेकिन 14 प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया से वंचित रह गए. जिस पर समाजवादी पार्टी ने नामांकन प्रक्रिया में भेदभाव का आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान का कहना है कि उनके 70 विधानसभाओं में से 14 प्रत्याशी नामांकन नहीं हो पाए हैं. कुछ पर्वतीय जिलों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम के कारण उनके प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंच पाए और कुछ जगह पर पार्टी का सिंबल प्रत्याशी तक नहीं पहुंच पाया.
ये भी पढ़ेंः मैदान-ए-जंग में आमने-सामने पति-पत्नी, पढ़ें दिलचस्प कहानी
वहीं, समाजवादी पार्टी ने नरेंद्र नगर विधानसभा सीट को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर पर गंभीर आरोप लगा हैं. उनका आरोप है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने सपा प्रत्याशी के नामांकन में लापरवाही बरती. जिस वजह से प्रत्याशी का नामांकन नहीं हो पाया है. सचान ने बताया कि नरेंद्र नगर में उनके प्रत्याशी के साथ हुए भेदभाव को लेकर शिकायत की गई है. जल्द ही पार्टी इस मामले को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लेकर जाएगी.
सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने बताया कि पार्टी की ओर से पहले ही चुनाव आयोग को इस समय चुनाव न कराने के लिए बात कही गई थी. क्योंकि, उत्तराखंड में इस समय मौसम विषम परिस्थितियों में रहता है, लेकिन इसके बावजूद भी चुनाव आयोग ने इस बात की अनदेखी की. यही वजह है कि उनके प्रत्याशियों का नामांकन नहीं हो पाया है. साथ ही बताया कि कई सीटों पर सपा छोटे दलों को समर्थन देगी.