देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस रफ्तार पकड़ने लगा है. दिनों दिन केस बढ़ रहे हैं. मंगलवार यानी 18 अप्रैल को भी उत्तराखंड में 139 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 88 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है.
उत्तराखंड में जिलेवार मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस देहरादून में मिले हैं. यहां 69 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद नैनीताल जिले में 29 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4 और चंपावत से 3 मरीज सामने आए हैं. वहीं, हरिद्वार में 6, पौड़ी में 2 पिथौरागढ़ में 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उधर, टिहरी और उत्तरकाशी में 9-9 मरीज मिले हैं. चमोली, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर में कोई भी केस नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः एकता कपूर फिर हुईं कोरोना संक्रमित, घर पर आराम कर रहीं प्रोड्यूसर
बता दें कि एक जनवरी 2023 से अभी उत्तराखंड में 1409 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 1050 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा मौत की बात करें तो एक जनवरी 2023 से लेकर अब तक उत्तराखंड में 9 मरीज कोरोना के चलते जान गवां चुके हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड में 4 दिन बाद चारधाम यात्रा भी शुरू हो रही है. ऐसे में कोरोना के केसों में इजाफा सरकार को चिंता बढ़ा रही है. यात्रा सीजन में काफी भीड़ उमड़ती है. लिहाजा, सरकार के सामने बड़ी चुनौती भी है. ऐसे में अब देखने ये होगा कि सरकार कैसे चारधाम यात्रा का संचालन करेगी.