ETV Bharat / state

कभी देखा है देहरादून का दशहरा! इस बार 131 फुट के रावण का होगा दहन, CM धामी दबाएंगे रिमोट - देहरादून का दशहरा

Ravan Dahan in Dehradun विजयदशमी पर देहरादून वासियों को 131 फुट का रावण दहन देखने को मिलेगा. यह अब तक का सबसे ऊंचा रावण होगा. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा. इन पुतलों को फैंसी लाइटों और इको फ्रेंडली पटाखों से सजाया गया है. खास बात है कि सीएम धामी रिमोट के जरिए पुतला दहन करेंगे.

Ravan Dahan in Parade Ground Dehradun
रावण का पुतला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 17, 2023, 7:15 PM IST

देहरादूनः बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक कहे जाने वाले विजयदशमी पर्व की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. बीते 75 सालों से बन्नू बिरादरी देहरादून के परेड ग्राउंड में रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले दहन कर दशहरा का त्योहार हर्षोल्लास से मनाती आ रही है. हरियाणा के अंबाला से आए कारीगर परेड ग्राउंड में रावण समेत उनके परिवार के पुतले बनाने में जुट गए हैं. इस बार रावण दहन खास होने वाला है. यहां 131 फुट ऊंचा रावण का पुतला जाएगा. जिसे दहन करने के लिए रिमोट का इस्तेमाल भी किया जाएगा. 12 स्टेप के माध्यम से रावण के पुतले को मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रिमोट के माध्यम से दहन करेंगे.

Ravan Dahan in Parade Ground Dehradun
पुतले को मूर्त रूप देते कारीगर

बता दें कि इस बार देहरादून के निवासी विजयदशमी के पर्व पर 131 फुट ऊंचे रावण का पुतला दहन देखेंगे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा. हरियाणा के अंबाला से आए तेजिंदर सिंह चौहान का कहना है कि इस साल रावण के पुतले को 3000 मीटर कपड़े से सजाया गया है. रावण के पुतले में 24 क्विंटल के 520 बांस लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि रावण के पुतले में 25 क्विंटल लोहा लगाया गया है. रावण के चेहरे को करीब डेढ़ क्विंटल फाइबर ग्लास से बनाया जा रहा है. इस बार पुतले में कागज का इस्तेमाल नहीं किया गया है. तेजिंदर सिंह चौहान का कहना है कि देहरादून के निवासी अब तक के सबसे ऊंचे रावण को दहन होते हुए देखेंगे.

Ravan Dahan in Parade Ground Dehradun
देहरादून में 131 फुट के रावण का होगा दहन
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में रावण का नहीं होता दहन, निकाली जाती है शोभायात्रा, जानिए क्या है लंकापति का यहां से नाता

वहीं, बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष संतोख सिंह नागपाल का कहना है कि इस साल रावण, मेघनाथ और कुंभकरण को फैंसी लाइटों एवं इको फ्रेंडली पटाखों से सजाया गया है. इसके अलावा 35x35 की भव्य लंका का निर्माण भी किया जा रहा है. वहीं, कुंभकरण और मेघनाथ के बालों, मूछों एवं आइब्रो को नेचुरल लुक देने की कोशिश की गई है. संतोख नागपाल का कहना है कि विजयदशमी के अवसर पर बन्नू बिरादरी रामलीला कमेटी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की भी तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है.

Ravan Dahan in Parade Ground Dehradun
रावण का पुतला किया जा रहा तैयार

देहरादूनः बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक कहे जाने वाले विजयदशमी पर्व की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. बीते 75 सालों से बन्नू बिरादरी देहरादून के परेड ग्राउंड में रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले दहन कर दशहरा का त्योहार हर्षोल्लास से मनाती आ रही है. हरियाणा के अंबाला से आए कारीगर परेड ग्राउंड में रावण समेत उनके परिवार के पुतले बनाने में जुट गए हैं. इस बार रावण दहन खास होने वाला है. यहां 131 फुट ऊंचा रावण का पुतला जाएगा. जिसे दहन करने के लिए रिमोट का इस्तेमाल भी किया जाएगा. 12 स्टेप के माध्यम से रावण के पुतले को मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रिमोट के माध्यम से दहन करेंगे.

Ravan Dahan in Parade Ground Dehradun
पुतले को मूर्त रूप देते कारीगर

बता दें कि इस बार देहरादून के निवासी विजयदशमी के पर्व पर 131 फुट ऊंचे रावण का पुतला दहन देखेंगे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा. हरियाणा के अंबाला से आए तेजिंदर सिंह चौहान का कहना है कि इस साल रावण के पुतले को 3000 मीटर कपड़े से सजाया गया है. रावण के पुतले में 24 क्विंटल के 520 बांस लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि रावण के पुतले में 25 क्विंटल लोहा लगाया गया है. रावण के चेहरे को करीब डेढ़ क्विंटल फाइबर ग्लास से बनाया जा रहा है. इस बार पुतले में कागज का इस्तेमाल नहीं किया गया है. तेजिंदर सिंह चौहान का कहना है कि देहरादून के निवासी अब तक के सबसे ऊंचे रावण को दहन होते हुए देखेंगे.

Ravan Dahan in Parade Ground Dehradun
देहरादून में 131 फुट के रावण का होगा दहन
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में रावण का नहीं होता दहन, निकाली जाती है शोभायात्रा, जानिए क्या है लंकापति का यहां से नाता

वहीं, बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष संतोख सिंह नागपाल का कहना है कि इस साल रावण, मेघनाथ और कुंभकरण को फैंसी लाइटों एवं इको फ्रेंडली पटाखों से सजाया गया है. इसके अलावा 35x35 की भव्य लंका का निर्माण भी किया जा रहा है. वहीं, कुंभकरण और मेघनाथ के बालों, मूछों एवं आइब्रो को नेचुरल लुक देने की कोशिश की गई है. संतोख नागपाल का कहना है कि विजयदशमी के अवसर पर बन्नू बिरादरी रामलीला कमेटी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की भी तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है.

Ravan Dahan in Parade Ground Dehradun
रावण का पुतला किया जा रहा तैयार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.