ETV Bharat / state

देहरादून में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 1294 मुकदमों का निस्तारण - National Lok Adalat special news

देहरादून मेंं राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान 1294 मुकदमों का निस्तारण किया गया.

1294-cases-settled-in-national-lok-adalat-in-dehradun
देहरादून में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:34 PM IST

देहरादून: देश के सभी राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड की अदालतों में शनिवार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में धारा 320 फौजदारी के मामलों सहित पारिवारिक कुटुम्ब वाद, दुर्घटना मुआवजा, राजस्व संबंधित प्रकरण, विद्युत-जल जैसे बिलों की कम्पाउंडिंग और बैंकिंग जैसे प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद देहरादून के तमाम अदालतों में मोटर दुर्घटना, सिविल मामले, पारिवारिक प्रकरण, चेक बाउंस संबंधित अन्यत्र मामलों में आपसी सुलह समझौते किये गये. राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा जनपद देहरादून में 1294 मुकदमों का निस्तारण किया गया. इतना ही नहीं इन निस्तारण प्रक्रिया में 42,04,36,593 रुपए की धनराशि समझौते के दौरान मुकदमे पक्ष को प्राप्त हुई.

देहरादून में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

पढ़ें- मॉनसून सत्र: दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, धामी सरकार ने पेश किए ये विधेयक

राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्यत 138 एनआई एक्ट के एवज में 2 लाख तक के 199 मुकदमे और दो लाख से ज्यादा 66 मुकदमे निस्तारित किए गए. वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन स्तर के बैंक रिकवरी के मामले निस्तारित करते हुए आरोपित पक्ष से अदालत में 186 फ्री लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया गया. जिसके तहत 1,57,25,554 की धनराशि रिकवरी की गई.

पढ़ें- विपक्ष को जवाब दे रही थीं मंत्री, तभी CM धामी ने की फिल्मी एंट्री और जमा दिया रंग

मददगार राष्ट्रीय लोक अदालत: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सिविल जज नेहा कुशवाहा ने बताया कि इस विशेष अदालत का मकसद एक ही छत के नीचे सभी तरह के वाद विवाद को आपसी सुलह समझौते के जरिए निस्तारण करना होता है. इस राष्ट्रीय अदालत में एक ही दिन में मामले निपटाए जाते हैं.

पढ़ें- CM बोले- जहां जाऊंगा, करूंगा औचक निरीक्षण, रुड़की को दी 70 करोड़ की योजनाओं की सौगात

वर्ष 2020 कोरोना काल में यह राष्ट्रीय अदालत इस साल तीसरी बार सेकेंड सैटरडे के दिन आयोजित की गई है. सिविल जज नेहा कुशवाहा के मुताबिक इस राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे न सिर्फ तमाम तरह के वाद-विवाद को निस्तारण कराने में राहत देना है, बल्कि कोर्ट और वकील की निःशुल्क फीस प्रक्रिया से भी जनता को राहत मिलती है. उन्होंने बताया आगामी 12 दिसंबर 2021 को इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत देशभर में आयोजित की जाएगी.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि सिविल जज नेहा कुशवाहा के मुताबिक राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित मामलों के लिए किसी भी कार्य दिवस से संबंधित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से ऑनलाइन और ड्रॉप बॉक्स में आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें-पहली अग्नि परीक्षा में CM धामी पास, पुरोहितों का आंदोलन स्थगित, हाई लेवल कमेटी गठित

राष्ट्रीय लोक अदालत की खूबियां: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से सरल व त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम आमजन पक्षधर आपसी समझौते के आधार पर किसी भी मामले का निस्तारण करने का कार्य करती है. इस कार्रवाई में पक्षकारों को उनके द्वारा दिया गया न्याय शुल्क भी वापस किया जाता है. ऐसे में राष्ट्रीय लोक अदालत में कई तरह के मामलों का निस्तारण एक ही दिन में कराया जा सकता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि इसकी कोई अपील आगे नहीं होती. मामला भविष्य के लिए निस्तारित हो जाता है.

देहरादून: देश के सभी राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड की अदालतों में शनिवार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में धारा 320 फौजदारी के मामलों सहित पारिवारिक कुटुम्ब वाद, दुर्घटना मुआवजा, राजस्व संबंधित प्रकरण, विद्युत-जल जैसे बिलों की कम्पाउंडिंग और बैंकिंग जैसे प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद देहरादून के तमाम अदालतों में मोटर दुर्घटना, सिविल मामले, पारिवारिक प्रकरण, चेक बाउंस संबंधित अन्यत्र मामलों में आपसी सुलह समझौते किये गये. राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा जनपद देहरादून में 1294 मुकदमों का निस्तारण किया गया. इतना ही नहीं इन निस्तारण प्रक्रिया में 42,04,36,593 रुपए की धनराशि समझौते के दौरान मुकदमे पक्ष को प्राप्त हुई.

देहरादून में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

पढ़ें- मॉनसून सत्र: दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, धामी सरकार ने पेश किए ये विधेयक

राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्यत 138 एनआई एक्ट के एवज में 2 लाख तक के 199 मुकदमे और दो लाख से ज्यादा 66 मुकदमे निस्तारित किए गए. वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन स्तर के बैंक रिकवरी के मामले निस्तारित करते हुए आरोपित पक्ष से अदालत में 186 फ्री लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया गया. जिसके तहत 1,57,25,554 की धनराशि रिकवरी की गई.

पढ़ें- विपक्ष को जवाब दे रही थीं मंत्री, तभी CM धामी ने की फिल्मी एंट्री और जमा दिया रंग

मददगार राष्ट्रीय लोक अदालत: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सिविल जज नेहा कुशवाहा ने बताया कि इस विशेष अदालत का मकसद एक ही छत के नीचे सभी तरह के वाद विवाद को आपसी सुलह समझौते के जरिए निस्तारण करना होता है. इस राष्ट्रीय अदालत में एक ही दिन में मामले निपटाए जाते हैं.

पढ़ें- CM बोले- जहां जाऊंगा, करूंगा औचक निरीक्षण, रुड़की को दी 70 करोड़ की योजनाओं की सौगात

वर्ष 2020 कोरोना काल में यह राष्ट्रीय अदालत इस साल तीसरी बार सेकेंड सैटरडे के दिन आयोजित की गई है. सिविल जज नेहा कुशवाहा के मुताबिक इस राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे न सिर्फ तमाम तरह के वाद-विवाद को निस्तारण कराने में राहत देना है, बल्कि कोर्ट और वकील की निःशुल्क फीस प्रक्रिया से भी जनता को राहत मिलती है. उन्होंने बताया आगामी 12 दिसंबर 2021 को इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत देशभर में आयोजित की जाएगी.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि सिविल जज नेहा कुशवाहा के मुताबिक राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित मामलों के लिए किसी भी कार्य दिवस से संबंधित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से ऑनलाइन और ड्रॉप बॉक्स में आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें-पहली अग्नि परीक्षा में CM धामी पास, पुरोहितों का आंदोलन स्थगित, हाई लेवल कमेटी गठित

राष्ट्रीय लोक अदालत की खूबियां: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से सरल व त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम आमजन पक्षधर आपसी समझौते के आधार पर किसी भी मामले का निस्तारण करने का कार्य करती है. इस कार्रवाई में पक्षकारों को उनके द्वारा दिया गया न्याय शुल्क भी वापस किया जाता है. ऐसे में राष्ट्रीय लोक अदालत में कई तरह के मामलों का निस्तारण एक ही दिन में कराया जा सकता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि इसकी कोई अपील आगे नहीं होती. मामला भविष्य के लिए निस्तारित हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.