मसूरी: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद एवं विभिन्न संस्थाओं ने मसूरी शहर के बेकरी हिल में स्वच्छता अभियान चलाया. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर के बेकरी हिल में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान पूरे क्षेत्र से करीब 127 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया. बेकरी हिल से उठाया गया कचरा ड्राई वेस्ट कलेक्शन सेंटर भेजा गया है. साथ ही स्थानीय लोगों को गीले एवं सूखे कचरे के बारे में जानकारी भी दी गई.
ये भी पढ़ें: कार के आगे अचानक आ धमके 'गजराज', अंदर बैठे लोगों की अटकी रही सांसें
नगर पालिका परिषद मसूरी अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा ने बताया गया कि कूड़ा प्रबंधन को लेकर पालिका लगातार काम कर रही है. हिलदारी संस्था के मैनेजर अरविंद शुक्ला ने बताया कि कीन संस्था के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता ही हमारे उज्जवल भविष्य की कुंजी है. इसी संदेश के साथ सप्ताह भर कार्य किए जाएंगे.