देहरादून: राज्य में हुई भारी बर्फबारी ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा के मुताबिक, राज्य भर की 120 सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं. जिन्हें खोलने का काम चल रहा है. जल्द ही इन मार्गों को खोल दिया जाएगा.
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने कहा कि भारी बर्फबारी होने से करीब 190 सड़कें बंद पड़ी हुई थी. क्योंकि इस बार निचले स्थानों में भी जमकर बर्फबारी हुई है. वर्तमान में पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली 120 सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं. जबकि, 70 सड़कें खोल दी गई हैं. आगामी 2 दिनों के भीतर बर्फबारी से अवरुद्ध सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा.
पढ़ेंः चमोली में बर्फबारी बनी आफत, 166 गांव बर्फ से लकदक, पेयजल लाइनें जमीं
गौरतलब है कि बीते दिनों हुई बर्फबारी से उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं. जिससे सैलानियों ने बड़ी संख्या में उत्तराखंड की तरफ रुख किया है, लेकिन भारी बर्फबारी होने से लोक निर्माण विभाग की सड़कें बंद पड़ी है. विभाग ने उम्मीद जताई है कि एक-दो दिन के भीतर बर्फबारी से अवरुद्ध सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा.