ETV Bharat / state

नाबालिग से रेप के आरोपी को 12 साल की सजा - दुष्कर्म के दोषी का 12 साल की सजा

मामला 2018 का था. पुलिस ने 2019 में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए 12 साल की सजा सुनाई है.

rape-case
rape-case
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:36 PM IST

देहरादून: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में देहरादून की पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को 12 साल की सजा सुनाई है. आरोपी पर 30 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है. जुर्माने की राशि में 20 हजार रुपए पीड़िता को दिए जाने का भी आदेश दिया है. साथ ही जुर्माना नहीं देने पर दोषी को छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

पॉक्सो कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता भरत सिंह नेगी ने बताया कि मामला 2018 का है, जिसमें 2019 में चार्जशीट दाखिल की गई थी. इस मामले में आठ लोगों की गवाही कोर्ट में हुई थी. जिसके बाद साक्ष्य और सबूतों के आधार पर आरोपी रोहित को दोषी करार दिया गया. कोर्ट ने दोषी को पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत 12 साल की सजा सुनाई है.

पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने दोषी का दस साल की सजा सुनाई

रायपुर थाना क्षेत्र में रोहित नाई की दुकान चलाता था. आठ अक्टूबर 2018 को रोहित ने पड़ोस की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था. पहले वो उसे हरिद्वार जिले के लक्सर लेकर गया. इसके बाद बिजनौर और दिल्ली के होटल में लेकर गया है. जहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता परिवार की तहरीर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने 12 अक्टूबर 2018 को दोषी और लड़की दोनों को बिजनौर से बरामद किया.

देहरादून: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में देहरादून की पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को 12 साल की सजा सुनाई है. आरोपी पर 30 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है. जुर्माने की राशि में 20 हजार रुपए पीड़िता को दिए जाने का भी आदेश दिया है. साथ ही जुर्माना नहीं देने पर दोषी को छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

पॉक्सो कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता भरत सिंह नेगी ने बताया कि मामला 2018 का है, जिसमें 2019 में चार्जशीट दाखिल की गई थी. इस मामले में आठ लोगों की गवाही कोर्ट में हुई थी. जिसके बाद साक्ष्य और सबूतों के आधार पर आरोपी रोहित को दोषी करार दिया गया. कोर्ट ने दोषी को पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत 12 साल की सजा सुनाई है.

पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने दोषी का दस साल की सजा सुनाई

रायपुर थाना क्षेत्र में रोहित नाई की दुकान चलाता था. आठ अक्टूबर 2018 को रोहित ने पड़ोस की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था. पहले वो उसे हरिद्वार जिले के लक्सर लेकर गया. इसके बाद बिजनौर और दिल्ली के होटल में लेकर गया है. जहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता परिवार की तहरीर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने 12 अक्टूबर 2018 को दोषी और लड़की दोनों को बिजनौर से बरामद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.