देहरादून: नगर निगम देहरादून की 12 सदस्यीय कार्यकारिणी का एक साल कार्यकाल पूरा हो चुका है. गुरुवार को नगर निगम के बोर्ड हाल में मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे सहित 100 वार्डो के पार्षद चुनाव के लिए शामिल हुए है. सभी की मौजूदगी में पुराने 6 कार्यकारिणी सदस्यों को लॉटरी सिस्टम से बाहर किया गया है. वही उसके बाद सभी पार्षदों की सहमति से नए 6 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए है.
कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में से अर्चना पुंडीर, राकेश मचकोला, अभिषेक पंत, उर्मिला थापा, स्वाति डोभाल और आलोक कुमार को लॉटरी सिस्टम के तहत कार्यकारिणी से बाहर किया गया. उसके बाद सभी पार्षदों की सहमति से छह नए कार्यकारिणी सदस्य अनिता गर्ग वार्ड 6, सुशीला रावत वार्ड 58, रमेश वार्ड 38, सचिन थापा वार्ड 96, मीना बिष्ट वार्ड 28 और सतेंद्र नाथ वार्ड 11 चुने गए है.
नए 6 कार्यकारिणी सदस्यों को चुने जाने के बाद नगर निगम की 12 सदस्यों की कार्यकारिणी कमेटी तैयार हो गई है. साथ ही 12 सदस्यों की कार्यकारिणी में 3 कांग्रेस के पार्षद तो वहीं 9 भाजपा के पार्षद हैं. मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि कार्यकारिणी के एक साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद गुरुवार को लॉटरी के द्वारा 6 पार्षद बाहर हुए है. उसके बाद सभी पार्षदों की सहमति से 6 नए कार्यकारिणी सदस्यों को चुना गया.
पढ़ें- वैक्सीनेशन: प्रदेश के हर जिले में ड्राई रन, तैनात होंगे BLO
कूड़े से मिलेगी राहत
कारगी चौक इलाके में डम्पिंग जोन होने से वहा पूरे इलाके में बदबू फैल रही है. ऐसे में नगर निगम ने लोगों को बदबू से निजात दिलाने के लिए यार्ड तैयार किया है. बता दे शहर की करीब आधी आबादी के घरों से कूड़ा उठान करके कारगी चौक के पास इक्कठा करके उसे सहसपुर में बने वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में भेजा जाता है. ऐसे में कारगी चौक के पास हुए इक्कठे कूड़े के कारण आने जाने वाले लोगों को बदबू को झेलना पड़ता था. साथ ही स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों ने कई बार इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया.
इस बारे में आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि कारगी चौक पर कूड़े का ट्रांसफर स्टेशन है, जहां पर शहर के अलग-अलग वार्ड से छोटी गाड़ियां कूड़ा लेकर आती है और वहां से बड़ी गाड़ियों में कूड़ा सहसपुर स्थित सॉलिड वेस्ट के प्लांट में जाती है. अभी तय के डम्पिंग जोन खुले में था, लेकिन अब इसे अच्छे ढंग से बनाया गया है.