ऋषिकेश: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश में गंगा नदी उफान पर बह रही है. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जिसके चलते रविवार रात गंगा के किनारे बसी चंद्रभागा बस्ती में पानी भर गया है. पानी भरने की वजह से एक घर में 11 लोग फंस गए . जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात घर से बाहर निकाला.
बता दें कि गंगा किनारे बसी बस्तियों में प्रशासन ने पहले से चेतावनी जारी की थी. लेकिन अचानक पानी भरने की वजह से लोगों को अपने घरों से निकलने का वक्त नहीं मिला. जिसके चलते पानी भरने से एक घर में 11 लोग फंस गए. रात के अंधेरे में एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को घर से बाहर निकाला.
ये भी पढ़े: रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी ने लिया रौद्र रूप, केदारनाथ यात्रा रोकी गई
हालातों को देखते हुए ऋषिकेश प्रशासन ने लोगों के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की है. प्रशासन ने आश्रम धर्मशालाएं और गुरुद्वारों में लोगों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की है. वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात किए हैं. साथ ही ऋषिकेश त्रिवेणी घाट को भी पुलिस ने सील कर दिया है.