देहरादून: प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Education Minister Arvind Pandey) ने संकेत दिए गए हैं कि अगले 15 दिनों के अंदर उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां तेज कर दी गईं है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से साफ किया गया है कि रिजल्ट जारी करने की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. पूरा प्रयास है कि अगले 15 दिनों के भीतर हाईस्कूल और इंटरमीडियट का परीक्षा फल जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही जो बच्चे परीक्षा फल से संतुष्ट नहीं होंगे और आगे परीक्षा देने के इच्छुक होंगे. उनके लिए अलग से योजना बनाकर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.
बता दें, शिक्षा महानिदेशक (Director General of Education) की अध्यक्षता में गठित रिजल्ट समिति (Result Committee) की ओर से जो फॉर्मूला तैयार किया गया है, उसमें कक्षा 10वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम (Exam Result ) कक्षा 9वीं के परीक्षा परिणाम और कक्षा 10वीं के इंटरनल एग्जाम के आधार पर तैयार किया जाएगा. इसके तहत कक्षा 9वीं के 75% मार्क्स को आधार बनाया जाएगा. वहीं, कक्षा 10वीं की इंटरनल परीक्षाओं (internal examinations) के भी 25% अंक जोड़े जाएंगे.
पढ़ें- 2022 तक CM बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत!, जानिए क्या कहते हैं अंकशास्त्री
12वीं का परीक्षा परिणाम कक्षा 10वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर बनाया जाएगा. इसके तहत 10वीं के परिणाम से 50% अंक जोड़े जाएंगे. वहीं, 11वीं की परीक्षा से 40% और 12वीं के इंटरनल परीक्षा के 10% अंक परीक्षा फल का आधार होगा.