ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लापता चल रहे 109 डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग के नोटिस का भी नहीं दे रहे जवाब - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटलों में तैनात करीब 109 डॉक्टर लंबे समय से लापता चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई डॉक्टरों को नोटिस भी भेजा गया है, लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे डॉक्टरों पर अब स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई का मन बना रहा है.

Uttarakhand
Uttarakhand
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 4:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की कमी किसी से छिपी नहीं है. इस बात से सरकार भी इनकार नहीं कर रही है. इससे अलग सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या लंबे लापता चल रहे डॉक्टर है. उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर पिछले कई साल से लापता हैं. बावजूद इसके अभी तक स्वास्थ्य विभाग इन डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है. ये 109 वो डॉक्टर हैं, जो न तो अपने कार्यस्थल पर जा रहे और न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस का जवाब दे रहे हैं.

प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए समय-समय पर लोक सेवा आयोग स्वास्थ्य विभाग के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति करता है. लंबे समय से लापता चल रहे 109 डॉक्टरों की नियुक्ति भी लोक सेवा आयोग के जरिए ही की गई थी. जिसके बाद सभी डॉक्टरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में जरूरत के मुताबिक भेजा गया था, लेकिन ये सभी डॉक्टर लंबे समय से लापता चल रहे हैं.
पढ़ें- उच्च शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा बैठक, 2025 तक प्रदेश को शत प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा

कई डॉक्टर तो 5 साल से लापता: स्वास्थ्य विभाग की मानें तो प्रदेश के कई अस्पतालों में पिछले कुछ वर्षों से 109 डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद से कुछ अता-पता नहीं है. कई डॉक्टर तो 5 साल से अनुपस्थित बताए गए हैं. ऐसे में मुख्यालय ने सभी जिलों के सीएमओ से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी थी और रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों को नोटिस भेजकर जवाब भी तलब किया था लेकिन लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों ने अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है.

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इन सभी डॉक्टरों को हटाने का निर्णय ले चुका है और उसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं. इन 109 डॉक्टर्स में से सबसे अधिक उधमसिंह नगर जिले के 20 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं.
पढ़ें- MRI के लिए नहीं कटाने होगे प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर, दून हॉस्पिटल में होगी ये तीन जांच

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में 2856 पद स्वीकृत हैं. जिसमें से 2512 डॉक्टर्स कार्यरत हैं और 344 पद रिक्त हैं. कार्यरत डॉक्टरों में से 125 बॉन्डधारी डॉक्टर ऐसे भी हैं, जो पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं.

जिलेवार अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की स्थिति

  • नैनीताल जिले में 5 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • बागेश्वर जिले में 5 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • चंपावत जिले में 4 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • पिथौरागढ़ जिले में 4 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • अल्मोड़ा जिले में 12 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • उधमसिंह नगर जिले में 20 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • देहरादून जिले में 10 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • पौड़ी जिले में 13 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • उत्तरकाशी जिले में 6 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • टिहरी जिले में 9 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • रुद्रप्रयाग जिले में 3 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • चमोली जिले में 3 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • हरिद्वार जिले में 15 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की कमी किसी से छिपी नहीं है. इस बात से सरकार भी इनकार नहीं कर रही है. इससे अलग सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या लंबे लापता चल रहे डॉक्टर है. उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर पिछले कई साल से लापता हैं. बावजूद इसके अभी तक स्वास्थ्य विभाग इन डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है. ये 109 वो डॉक्टर हैं, जो न तो अपने कार्यस्थल पर जा रहे और न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस का जवाब दे रहे हैं.

प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए समय-समय पर लोक सेवा आयोग स्वास्थ्य विभाग के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति करता है. लंबे समय से लापता चल रहे 109 डॉक्टरों की नियुक्ति भी लोक सेवा आयोग के जरिए ही की गई थी. जिसके बाद सभी डॉक्टरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में जरूरत के मुताबिक भेजा गया था, लेकिन ये सभी डॉक्टर लंबे समय से लापता चल रहे हैं.
पढ़ें- उच्च शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा बैठक, 2025 तक प्रदेश को शत प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा

कई डॉक्टर तो 5 साल से लापता: स्वास्थ्य विभाग की मानें तो प्रदेश के कई अस्पतालों में पिछले कुछ वर्षों से 109 डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद से कुछ अता-पता नहीं है. कई डॉक्टर तो 5 साल से अनुपस्थित बताए गए हैं. ऐसे में मुख्यालय ने सभी जिलों के सीएमओ से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी थी और रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों को नोटिस भेजकर जवाब भी तलब किया था लेकिन लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों ने अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है.

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इन सभी डॉक्टरों को हटाने का निर्णय ले चुका है और उसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं. इन 109 डॉक्टर्स में से सबसे अधिक उधमसिंह नगर जिले के 20 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं.
पढ़ें- MRI के लिए नहीं कटाने होगे प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर, दून हॉस्पिटल में होगी ये तीन जांच

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में 2856 पद स्वीकृत हैं. जिसमें से 2512 डॉक्टर्स कार्यरत हैं और 344 पद रिक्त हैं. कार्यरत डॉक्टरों में से 125 बॉन्डधारी डॉक्टर ऐसे भी हैं, जो पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं.

जिलेवार अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की स्थिति

  • नैनीताल जिले में 5 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • बागेश्वर जिले में 5 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • चंपावत जिले में 4 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • पिथौरागढ़ जिले में 4 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • अल्मोड़ा जिले में 12 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • उधमसिंह नगर जिले में 20 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • देहरादून जिले में 10 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • पौड़ी जिले में 13 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • उत्तरकाशी जिले में 6 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • टिहरी जिले में 9 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • रुद्रप्रयाग जिले में 3 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • चमोली जिले में 3 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
  • हरिद्वार जिले में 15 डॉक्टर्स अनुपस्थित चल रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.