मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. जिसको लेकर माल रोड का सौंदर्यीकरण और डांस लाइट लगाने की योजना है. जिसको लेकर संबंधित विभाग द्वारा जगह को चिन्हित किया जा रहा है. मसूरी के ऐतिहासिक मेथोडिस्ट चर्च पर फसाड लाइट लगाई जा रही है. इसके साथ ही मसूरी के मुख्य चौक झूला घर पर 108 फीट लंबा राष्ट्र ध्वज लगाने की तैयारी की जा रही है.
गणेश जोशी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण मसूरी का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. जिसको लेकर लोग काफी परेशान हैं. अनलॉक में पर्यटकों की आवाजाही भी बहुत कम हो गई है. उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करने की वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि बिजली पानी के साथ उन से लिए जाने वाले करों में छूट दी जाए. विधायक गणेश जोशी के मुताबिक जल्द ही लोगों की मांगों को शासन के समक्ष उठाया जाएगा और हर संभव मदद की जाएगी.
गणेश जोशी ने बताया कि मसूरी छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में वे शामिल हुए. जिसमें छावनी परिषद के विकास को लेकर कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई है. मसूरी छावनी परिषद क्षेत्र में आधुनिक शौचालय के निर्माण, मुख्य पार्क का सौंदर्यीकरण के साथ रोड के चौड़ीकरण पर सहमति बनाई गई है. जिसका प्रस्ताव जल्द ही अधिकारी देंगे.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
भाजपा विधायक गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में भाजपा विधायकों के साथ भेदभाव करके विधानसभा के विकास को प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि हरीश रावत की करनी का फल जनता उन्हें हराकर दे चुकी है. गणेश जोशी के मुताबिक हरीश रावत ने नए-नए ड्रामा कर मीडिया में आने की कोशिश करते हैं. लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार लगातार मसूरी सहित पूरे प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. जिसके तहत मसूरी उप जिला चिकित्सालय को आधुनिक रूप में विकसित करने के लिए ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत के साथ 6 वेंटिलेटर लगाने का प्रस्ताव है, जिसका काम जल्द शुरू हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस को जल्द अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा. मसूरी में पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए वॉल्वो बसों का संचालन किया जाना है. जिसके लिए चार करोड़ की योजना के तहत मसूरी देहरादून मार्ग के सक्रिय मोड़ का चौड़ीकरण किया जा रहा है.