ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि पहुंच रहे हैं. इनमें से एक श्रद्धालु ऐसी भी हैं जो 102 साल की उम्र में चारधाम यात्रा के लिए पहुंची हैं. इनका नाम है चंद्र कली देवी. खास बात ये है कि वो पिछले 51 वर्षों से लगातार चारधाम यात्रा के लिए आ रही हैं. इस बार वो 54वीं बार बदरीनाथ धाम दर्शन करने के लिए जा रही हैं. वो 8 बार केदार धाम के दर्शन भी कर चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की रहने वाली 102 वर्षीय चंद्र कली देवी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. चंद्र कली देवी ने बताया कि वह चारधाम यात्रा पर उस समय से आ रही हैं जब सड़क मार्ग तक नहीं हुआ करते थे. लोग घोड़ा गाड़ी के सहारे चारधाम की यात्रा पर जाया करते थे. चंद्र कली देवी बताती हैं कि पहले गाड़ियां चमोली और भटवाड़ी तक जाया करती थी, जिसके बाद वहां से पैदल ही यात्रा करनी पड़ती थी. लेकिन धीरे-धीरे समय बदलता गया और आजतक चारधाम यात्रा मार्ग सड़क से जुड़ चुके हैं.
चंद्र कली देवी अभीतक 51 बार बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुकी हैं. वे 8 बार केदारनाथ धाम के भी दर्शन कर चुकी हैं. चंद्रकली देवी अपने बेटे और बहू को भी यात्रा करवा चुकी है. इसके अलावा चंद्र कली तुंगनाथ मंदिर के दर्शन भी कर चुकी हैं. चारधाम यात्रा के साथ वो रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, देवप्रयाग और सोनप्रयाग के अलावा सभी चट्टियों के भी दर्शन भी कर चुकी हैं. चंद्र कली देवी ने बताया कि जब वे पहली बार जब ऋषिकेश आई थीं तो उस समय ऋषिकेश में मंदिर, आश्रम और धर्मशालाएं हुआ करती थीं लेकिन अब ऋषिकेश बहुत बदल गया है.