ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 10 नए ट्रैफिक इंस्पेक्टरों की होगी नियुक्ति, पौड़ी और टिहरी जिले को पहली बार मिले टीआई - उत्तराखंड में ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति

उत्तराखंड में 10 नए ट्रैफिक इंस्पेक्टरों की नियुक्ति की गई है, जहां पौड़ी और टिहरी जिले को पहली बार टीआई मिले है. दरअसल, डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में यह फैसला लिया है.

uttarakhand
पुलिस महानिदेशालय
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में प्रदेश के मुख्य 6 जिलों में 10 नए ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को (टीआई) की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. इससे 2 दिन पहले गुरुवार को नए TI की चयन प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर ट्रैफिक निदेशालय द्वारा साक्षात्कार (इंटरव्यू) सहित अन्य महत्वपूर्ण नियमों के तहत मुकम्मल की गई थी.

पढ़ें- हफ्ते में दो दिन खुलेगा अंतरराष्ट्रीय झूलाघाट पुल, व्यापारियों ने किया विरोध

नए ट्रांसफर के रूप में नियुक्ति पाने वाले यह 10 ट्रैफिक इंस्पेक्टर इससे पहले पुलिस की अलग-अलग शाखाओं में दल नायक की जिम्मेदारी निभा रहे थे, ऐसे में नियुक्ति और ट्रांसफर (पोस्टिंग) कार्रवाई में पारदर्शिता अपनाते हुए राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले को दो-दो नए ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिए गए हैं. जबकि ऐसा पहली बार हो रहा है की पौड़ी और टिहरी जनपद में एक-एक नए ट्रैफिक इंस्पेक्टर की नियुक्ति हुई है.

10 नए ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के तबादले कर नियुक्ति वाली सूची

1- प्रदीप कुमार, 40 पीपीएससी से संबंध सीपीयू देहरादून, नई तैनाती के रूप यातायात निरीक्षक (TI) देहरादून.

2- सुनील रावत, प्रतिसार निरीक्षक टिहरी से -नई तैनाती यातायात निरीक्षक टीआई देहरादून.

3- विकास पुंडीर, एसडीआरएफ से नई तैनाती यातायात निरीक्षक हरिद्वार.

4- अखिलेश कुमार, एटीसी हरिद्वार से संबंध जनपद देहरादून नई तैनाती यातायात निरीक्षक हरिद्वार.

5- आदेश कुमार, 40 पीएसी के संबंध कुंभ मेला 2021 से नई तैनाती यातायात निरीक्षक नैनीताल.

6- राकेश मेहरा, 31पीएसी से नई तैनाती यातायात निरीक्षक नैनीताल.

7- नरेंद्र मेहरा एटीसी हरिद्वार से नई तैनाती यातायात निरीक्षक उधम सिंह नगर.

8- विजय विक्रम, आईआरबी प्रथम से नई तैनाती यातायात निरीक्षक उधम सिंह नगर.

9- सिद्धार्थ कुकरेती, एसडीआरएफ से नई तैनाती यातायात निरीक्षक टिहरी.

10- शिवकुमार 31वीं पीएसी से यातायात निरीक्षक पौड़ी.

बहरहाल, बताया जा रहा है कि तय समय सीमा पूरी होने के चलते पुराने ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को जल्द नई तैनाती दी जाएगी.

देहरादून: उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में प्रदेश के मुख्य 6 जिलों में 10 नए ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को (टीआई) की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. इससे 2 दिन पहले गुरुवार को नए TI की चयन प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर ट्रैफिक निदेशालय द्वारा साक्षात्कार (इंटरव्यू) सहित अन्य महत्वपूर्ण नियमों के तहत मुकम्मल की गई थी.

पढ़ें- हफ्ते में दो दिन खुलेगा अंतरराष्ट्रीय झूलाघाट पुल, व्यापारियों ने किया विरोध

नए ट्रांसफर के रूप में नियुक्ति पाने वाले यह 10 ट्रैफिक इंस्पेक्टर इससे पहले पुलिस की अलग-अलग शाखाओं में दल नायक की जिम्मेदारी निभा रहे थे, ऐसे में नियुक्ति और ट्रांसफर (पोस्टिंग) कार्रवाई में पारदर्शिता अपनाते हुए राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले को दो-दो नए ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिए गए हैं. जबकि ऐसा पहली बार हो रहा है की पौड़ी और टिहरी जनपद में एक-एक नए ट्रैफिक इंस्पेक्टर की नियुक्ति हुई है.

10 नए ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के तबादले कर नियुक्ति वाली सूची

1- प्रदीप कुमार, 40 पीपीएससी से संबंध सीपीयू देहरादून, नई तैनाती के रूप यातायात निरीक्षक (TI) देहरादून.

2- सुनील रावत, प्रतिसार निरीक्षक टिहरी से -नई तैनाती यातायात निरीक्षक टीआई देहरादून.

3- विकास पुंडीर, एसडीआरएफ से नई तैनाती यातायात निरीक्षक हरिद्वार.

4- अखिलेश कुमार, एटीसी हरिद्वार से संबंध जनपद देहरादून नई तैनाती यातायात निरीक्षक हरिद्वार.

5- आदेश कुमार, 40 पीएसी के संबंध कुंभ मेला 2021 से नई तैनाती यातायात निरीक्षक नैनीताल.

6- राकेश मेहरा, 31पीएसी से नई तैनाती यातायात निरीक्षक नैनीताल.

7- नरेंद्र मेहरा एटीसी हरिद्वार से नई तैनाती यातायात निरीक्षक उधम सिंह नगर.

8- विजय विक्रम, आईआरबी प्रथम से नई तैनाती यातायात निरीक्षक उधम सिंह नगर.

9- सिद्धार्थ कुकरेती, एसडीआरएफ से नई तैनाती यातायात निरीक्षक टिहरी.

10- शिवकुमार 31वीं पीएसी से यातायात निरीक्षक पौड़ी.

बहरहाल, बताया जा रहा है कि तय समय सीमा पूरी होने के चलते पुराने ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को जल्द नई तैनाती दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.