देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सेना के 10 सेवानिवृत्त अधिकारियों ने बीजेपी की सदस्यता ली. वहीं, कैंट विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी के तौर पर विधायक का चुनाव लड़ चुकी नुपुर गुप्ता ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया.
पढ़ें- उत्तराखंड हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बड़कोट जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा को पद से हटाने का दिया आदेश
बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल और मसूरी विधायक गणेश जोशी की मौजूदगी में 10 सेवानिवृत्त अधिकारियों ने बीजेपी की सदस्यता ली. सदस्यता लेने वालों में सेना से रिटायर्ड मेजर जनरल ओपी सब्बरवाल, मेजर जनरल शम्मी सब्बरवाल, ब्रिगेडियर केजी बहल, कर्नल आरके आर्य, कर्नल बीएम थापा, कर्नल सतीश चंद्र शर्मा, कर्नल विमल राय शर्मा, कैप्टन ओम प्रकाश खत्री, सूबेदार मेजर सूरत सिंह नेगी, सूबेदार कृष्ण कुमार गुरु शामिल हैं. इस दौरान Etv Bharat की टीम ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों की राय जानी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में आम जनता के साथ सेना के लिए भी कई कार्य हुए हैं. मोदी ने देशहित की बात की इसीलिए उन्होंने बीजेपी को चुना है.
वहीं, कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बात करते हुए मेजर जनरल शम्मी सभरवाल ने बताया कि कांग्रेस जो मेनिफेस्टो लेकर आई है, वो पूरी तरह से देश को बांटने वाला मेनिफेस्ट है. इसमें जो वादे किए गए हैं. उसे कांग्रेस पूरा नहीं कर पाएगी.