देहरादून: लद्दाख में होने जा रहे हैं म्यूनिसिपल कमीशन के चुनावों को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने 10 नेताओं की सूची जारी की है, जो चुनाव प्रचार के लिए आज लद्दाख रवाना होंगे.
उत्तराखंड से लद्दाख जाने वाले भाजपा के नेताओं में- मनवीर चौहान, नवीन ठाकुर, मुकेश कोली, मनोज पाठक, राकेश नैनवाल, सौरभ थपलियाल, विनोद रावत और मीता सिंह का नाम है. ये सभी आज ही लद्दाख में होने जा रहे म्यूनिसिपल कमीशन के चुनावों में भाजपा का प्रचार प्रसार करने के लिए रवाना होंगे.
पढ़ें: 5जी समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करेंगे भारत-जापान, समझौते पर लगी मुहर
भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड भाजपा द्वारा लद्दाख दौरे के लिए नियुक्त किए गए भाजपा के यह सभी नेता आगामी 22 अक्टूबर को होने जा रहे लद्दाख म्यूनिसिपल कमिशन के लिए लद्दाख में पार्टी की रीति नीति और उपलब्धियों को जनता के बीच में रखेंगे.