देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. सचिवालय में आज कई आईएफएस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर डीपीसी यानी डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी हुई. ईटीवी भारत ने 5 जनवरी को अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी. अब ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सचिवालय में 9 आईएफएस अधिकारियों के प्रमोशन पर अंतिम मुहर लगने की जानकारी है.
तीन आईएफएस अधिकारियों का प्रमोशन: जानकारी के मुताबिक, तीन आईएफएस यानी भारतीय वन सेवा अधिकारियों को एपीसीसीएफ यानी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक से पीसीसीएफ यानी प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट पद पर प्रोन्नत करने को लेकर डीपीसी में मुहर लगाई गई है. इन अधिकारियों में 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी बीपी गुप्ता, कपिल कुमार जोशी और गिरिजा शंकर पांडे का नाम शामिल है. इन तीनों ही अधिकारियों को पीसीसीएफ पद पर प्रोन्नत करने की डीपीसी की बैठक मुहर लगने की खबर है.
ये भी पढ़ें: वन विकास निगम में अधिकारी और कर्मचारियों की भारी कमी, कार्य पर पड़ रहा असर
प्रभागीय वन अधिकारी स्तर के अधिकारियों का भी प्रमोशन: इसके अलावा प्रभागीय वन अधिकारी स्तर के अधिकारियों के प्रमोशन पर भी मुहर लगाई गई है. सूत्र बताते हैं कि प्रभागीय वनाधिकारी पद पर 2010 बैच के चंद्रशेखर सनवाल और नीतू लक्ष्मी को पर्फोमा प्रमोशन मिलने जा रहा है, ये दोनों ही अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं. इसके अलावा नीतीश मणि त्रिपाठी, मयंक शेखर झा, साल 2010 बैच की कहकशा नसीम, कोको रोसे की पदोन्नति को लेकर डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक में मुहर लगने की जानकारी है.ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें प्रमोशन का तोहफा मिलेगा.