ETV Bharat / state

36वीं मुख्यालय में जोनल स्तरीय मैराथन का समापन, ITBP जवानों ने किया प्रतिभाग - आईटीबीपी

जिले में 36वीं आईटीबीपी मुख्यालय में तीन दिवसीय जोनल मैराथन प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में विभिन्न जोनों के 113 महिलाओं और पुरुषों हिमवीरों ने प्रतिभाग किया.

marathon
मैराथन का समापन.
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:10 PM IST

चंपावत: जिले में 36वीं आईटीबीपी मुख्यालय में तीन दिवसीय जोनल मैराथन प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में विभिन्न जोनों के 113 महिलाओं और पुरुषों हिमवीरों ने प्रतिभाग किया. मैराथन के आयोजन का उद्देश्य जवानों में शारीरिक दक्षता को बढाने के साथ आईटीबीपी को हर क्षेत्र में आगे रखना है.

जोनल स्तरीय मैराथन का समापन.

लोहाघाट के छमनियां में स्थित आईटीबीपी बटालियन में जोनल मैराथन का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम उत्तरी सीमांत आईटीबीपी, पूर्वी सीमांत आईटीबी दूसरे और उत्तर पश्चिम सीमांत आईटीबी तीसरे स्थान पर रही. आईटीबीपी 36वीं वाहनी के कमांडेंट सुभाष कुमार यादव ने बताया कि इस जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्वी सीमांत, उत्तरी सीमांत, पूर्वोत्तर सीमांत सेंट्रल सीमांत और उत्तर पश्चिम सीमांत ने भाग लिया था. प्रतियोगिता 42 किमी. 21 किमी. और 5 किमी. की हुई.

ये भी पढ़ें: मसूरी में बर्फबारी से मौसम हुआ सुहावना, वाहन फंसने से सैलानियों की बढ़ी टेंशन

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कमांडेंट ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य मैराथन में आईटीबीपी सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना है. इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी बृज मोहन सिंह, उपसेनानी बरेन्दर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

चंपावत: जिले में 36वीं आईटीबीपी मुख्यालय में तीन दिवसीय जोनल मैराथन प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में विभिन्न जोनों के 113 महिलाओं और पुरुषों हिमवीरों ने प्रतिभाग किया. मैराथन के आयोजन का उद्देश्य जवानों में शारीरिक दक्षता को बढाने के साथ आईटीबीपी को हर क्षेत्र में आगे रखना है.

जोनल स्तरीय मैराथन का समापन.

लोहाघाट के छमनियां में स्थित आईटीबीपी बटालियन में जोनल मैराथन का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम उत्तरी सीमांत आईटीबीपी, पूर्वी सीमांत आईटीबी दूसरे और उत्तर पश्चिम सीमांत आईटीबी तीसरे स्थान पर रही. आईटीबीपी 36वीं वाहनी के कमांडेंट सुभाष कुमार यादव ने बताया कि इस जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्वी सीमांत, उत्तरी सीमांत, पूर्वोत्तर सीमांत सेंट्रल सीमांत और उत्तर पश्चिम सीमांत ने भाग लिया था. प्रतियोगिता 42 किमी. 21 किमी. और 5 किमी. की हुई.

ये भी पढ़ें: मसूरी में बर्फबारी से मौसम हुआ सुहावना, वाहन फंसने से सैलानियों की बढ़ी टेंशन

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कमांडेंट ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य मैराथन में आईटीबीपी सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना है. इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी बृज मोहन सिंह, उपसेनानी बरेन्दर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:स्लग - आईटीबीपी मैराथन
-
- उत्तरीय टीम बनी चैंपियन देश के विभिन्न जोनों के 113 हिमवीरो ने किया प्रतिभाग

एंकर - चम्पावत जिले मे तैनात 36 आईटीबीपी मुख्यालय में तीन दिवसीय जोनल मैराथन का समापन हो गया है। कडाके की ठंड और बर्फबारी के बीच मैराथन का आयोजन आईटीबीपी कैम्प में किया गया।
लोहाघाट के छमन्या में स्थित आईटीबीपी बटालियन में जोनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न जोनों के 113 महिला व पुरुष हिमवींरो ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में उत्तरी सीमांत आईटीबीपी प्रथम, पूर्वी सीमांत आईटीबी दूसरे व उत्तर पश्चिम सीमांत आईटीबी तीसरे स्थान पर रही। मैराथन के आयोजन का उद्देश्य जवानों में शारीरिक दक्षता को बढाने के साथ आईटीबीपी को हर क्षेत्र में आगे रखना है।
Body:वीओ 1- आईटीबीपी 36 वी वाहनी के कमान्डेंट सुभाष कुमार यादव ने बताया कि इस जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्वी सीमांत, उत्तरी सीमांत, पूर्वोत्तर सीमांत सेंट्रल सीमांत,उत्तर पश्चिम सीमांत के 113 हिमवीरो ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता 42 किमी. 21 किमी. और 5 किमी. की हुई।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कमांडेंट ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य मैराथन में आईटीबीपी सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना है।
Conclusion:इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी बृज मोहन सिंह, उपसेनानी बरेन्दर सिंह,
, सहायक सेनानी सुरेन्द्र सिंह, श्रीपाल ह्यांकी, सूबेदार मेजर ज्योतिका
साह, निरीक्षक ठगेन्दर सिंह,विनोद कुमार,वंदन कुमार आदि मौजूद रहे।
बाइट - सुभाष कुमार यादव कमान्डेंट36वी वाहनी आईटीबीपी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.