चंपावत: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने टनकपुर के एक होटल में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. होटल स्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने बताया कि युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन उसके पास से मिले मोबाइल में प्रेमिका को भेजे गये संदेश के आधार पर इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
बता दें कि 31 मार्च रात 9.45 पर बेलखेत के नौलापानी का रहने वाला युवक संजय कुमार टनकपुर के एक होटल में रुका था. होटल स्वामी दीपक जैन के मुताबिक युवक को मंगलवार की सुबह 8 बजे कमरा छोड़ना था. लेकिन युवक कमरे से बाहर नहीं निकला. काफी समय गुजर जाने के बाद भी जब युवक बाहर नहीं निकला तो कमरे का दरवाजा खटखटाया गया. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई और दरवाजा अंदर से बंद था. जिसपर होटल स्वामी दीपक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर देखा तो युवक का शव रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला.
पढ़ें:ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी, यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी
वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. लेकिन उसके पास मिले मोबाइल में एक युवती को प्रेम संदेश भेजा गया था. जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने आत्महत्या की है.