चंपावत: तल्ली छिनी गोठ में जंगल गई एक महिला को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. महिला का शव छत विक्षत हालत में दूसरे दिन बरामद किया गया. वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने महिला के हाथी द्वारा माने मारे जाने की पुष्टि की है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार छीनी गोठ तल्ली की रहने वाली 65 वर्षीय पार्वती देवी बीते मंगलवार को 3:00 बजे के आस-पास जंगल में जंगली सब्जी लेने गई थी. बताया जा रहा है की इसी बीच जंगल में घूम रहे हाथी ने पार्वती देवी पर हमला बोल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. महिला के देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर पर जब परिजनों ने खोज बीन शुरू की तो कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बुधवार की सुबह ग्रामीण जब जंगल में खोजबीन करने पहुंचे तो उन्हें महिला का शव शारदा रेंज के जंगल में पड़ा मिला.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने निरीक्षण किया तो घटना स्थल से हाथियों के पांव के निशान मिले. हाथी के हमले के बाद महिला के शव को जानवरों ने नोंच लिया था. जिसके कारण महिला का शव क्षत विक्षत हालत में मिला. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.