ETV Bharat / state

रिवर ट्रेनिंग के विरोध में उतरे ग्रामीण, रसूखदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप - एसडीएम टनकपुर दयानंद सरस्वती

टनकपुर में ग्रामीणों ने किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिंग कर नाले को चैनेलाइज करने के कार्य का विरोध किया.

etv bharat
रिवर ट्रेनिंग का विरोध
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 2:22 PM IST

चंपावत: टनकपुर में प्रशासन द्वारा किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिंग कर नाले को चैनलाइज करने के प्रयास को तगड़ा झटका लगा है. जहां कार्य शुरू करने से पहले एसडीएम ने नाले के करीब मौजूद गैंडाखाली और थ्वाल खेड़ा गांव के लोगों के साथ बैठक की. आम सहमति को लेकर की गई बैठक में ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध किया. जिसके चलते एसडीएम टनकपुर दयानंद सरस्वती को बैठक को बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा.

रिवर ट्रेनिंग का विरोध

मामले में ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी प्रशासन द्वारा किरोडा नाले में खनन का विरोध वो कर चुके हैं, लेकिन सरकार बार-बार कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिंग की आड़ में खनन कराना चाहती है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि अगर रिवर ट्रेनिंग की आड़ में इस बरसाती नाले में खनन होता है तो गैंडा खाली, थ्वाल खेड़ा, नायक गौठ और उचौलीगौठ गांवों का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: बर्फबारी से शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा, घरों में दुबके लोग

वहीं दूसरी तरफ टनकपुर एसडीएम दयानंद सरस्वती बरसाती किरोडा नाले की वर्तमान स्थिति को भयवाह बता उसमें रिवर ट्रेनिंग के कार्य को आवश्यक बता रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को लिखित शिकायत देने को कहा है ताकि वो उसे उच्च अधिकारियों को भेज सकें.

चंपावत: टनकपुर में प्रशासन द्वारा किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिंग कर नाले को चैनलाइज करने के प्रयास को तगड़ा झटका लगा है. जहां कार्य शुरू करने से पहले एसडीएम ने नाले के करीब मौजूद गैंडाखाली और थ्वाल खेड़ा गांव के लोगों के साथ बैठक की. आम सहमति को लेकर की गई बैठक में ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध किया. जिसके चलते एसडीएम टनकपुर दयानंद सरस्वती को बैठक को बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा.

रिवर ट्रेनिंग का विरोध

मामले में ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी प्रशासन द्वारा किरोडा नाले में खनन का विरोध वो कर चुके हैं, लेकिन सरकार बार-बार कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिंग की आड़ में खनन कराना चाहती है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि अगर रिवर ट्रेनिंग की आड़ में इस बरसाती नाले में खनन होता है तो गैंडा खाली, थ्वाल खेड़ा, नायक गौठ और उचौलीगौठ गांवों का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: बर्फबारी से शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा, घरों में दुबके लोग

वहीं दूसरी तरफ टनकपुर एसडीएम दयानंद सरस्वती बरसाती किरोडा नाले की वर्तमान स्थिति को भयवाह बता उसमें रिवर ट्रेनिंग के कार्य को आवश्यक बता रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को लिखित शिकायत देने को कहा है ताकि वो उसे उच्च अधिकारियों को भेज सकें.

Intro:Summary - ग्रामीणों ने प्रशासन से किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिंग कर नाले को चैनेलाइज करने के कार्य का किया विरोध। ( रेडी टू पैकेज )

एंकर- किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिंग के नाम पर खनन कराने के सरकार के प्रयास को लगा झटका। आम बैठक में ग्रामीणों ने एसडीएम के सामने किरोड़ा नाले में खनन का किया विरोध। सरकार द्वारा कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए रिवर ट्रेनिंग के नाम पर कीरोड़ा नाले से खनन कराने का प्रयास करने का लगाया आरोप।


Body:वीओ- चंपावत जिले के टनकपुर में प्रशासन द्वारा किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिंग कर नाले को चैनलाइज करने के प्रयास करने झटका लगा है। इस कार्य को शुरू कराने से पहले एसडीएम द्वारा नाले के करीब मौजूद गैंडाखाली व थ्वाल खेड़ा गांव के लोगो से आम सहमति को लेकर की गई बैठक का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया है। ग्रामीणों द्वारा रिवर ट्रेनिंग के नाम पर गांव के बरसाती नाले में सरकार द्वारा कराए जाने वाले खनन का आम बैठक में एसडीएम के सामने ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया है। जिसके चलते एसडीएम टनकपुर दयानंद सरस्वती को बैठक को बीच मे ही छोड़ कर जाना पड़ा। वही किरोडा नाले में सरकार द्वारा रिवर ट्रेनिंग कराए जाने की योजना का विरोध कर रहे ग्रामीण का कहना है कि इससे पहले भी प्रशासन द्वारा किरोडा नाले में खनन का ग्रामीण विरोध कर चुके है। लेकिन सरकार बार बार कुछ लोगो को फायदा पहुँचाने के उद्देश्य से किरोडा नाले में रिवर ट्रेंनिग की आड़ में खनन कराना चाहती है। साथ ही अगर रिवर ट्रेनिग की आड़ में इस बरसाती नाले में खनन होता है तो गैंडा खाली,थ्वाल खेड़ा, नायक गौठ व उचौलीगौठ गांवों का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा। वही ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने आज एसडीएम के आगे अपना विरोध जताया है अगर फिर भी सरकार किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिंग का कार्य शुरू कराती है तो वह सड़क पर उतर इसका जोरदार विरोध करेगी लेकिन किसी भी सूरत में किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिंग की आड़ में खनन नही होने देगी। जबकि दूसरी तरफ टनकपुर एसडीएम दयानंद सरस्वती बरसाती किरोडा नाले की वर्तमान स्थिति को भयावह बता उसमें रिवर ट्रेनिंग को आवश्यक बता रहे है साथ ही ग्रामीणों के विरोध पर उनके विरोध को लिखित रूप से मांग उसे सरकार को भेजने की बात कह रहे है।


बाइट 1- सतीश पांडे, पूर्व प्रधान।

बाइट 2- दयानंद सरस्वती, एसडीएम,टनकपुर।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.