ETV Bharat / state

उत्तराखंडः ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ, कल से संभालेंगे कार्यभार - ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ

प्रदेश के कई ब्लॉक के ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार को शपथ ली. वहीं, कुछ ग्राम प्रधान कोरम पूरा न हो पाने के कारण शपथ नहीं ले पाए.

village-head-and-panchayat-representatives.
ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 10:43 PM IST

चंपावत/विकासनगर/खटीमा/काशीपुर: लोकतंत्र की सबसे छोटी सरकार यानि ग्रामसभा मुखिया का बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान चंपावत, विकासनगर, खटीमा और काशीपुर के कई ब्लॉकों के प्रधानों को शपथ दिलवाई गई. वहीं, कोरम पूरा न होने के कारण कई प्रधान शपथ नहीं ले पाए. इसके साथ ही कल बैठक के बाद से शपथ ग्रहण कर चुके नए ग्राम प्रधानों का कार्यकाल शुरू हो जाएगा.

चंपावत
चंपावत ब्लॉक में 113 प्रधानों में से सिर्फ 18 प्रधान ने ही शपथ ली है. कोरम पूरा न होने के कारण अन्य जीते हुए प्रधान शपथ लेने नहीं पहुंचे. ऐसे गांव में अधिसूचना जारी होने के बाद वार्ड सदस्यों के चुनाव होंगे. शपथ ले चुके प्रधान अपने अपने गांव में गुरुवार को खुली बैठक करेंगे. चंपावत ब्लॉक में 113 प्रधानों में 67 महिलाएं और 46 पुरुष जीते हैं. खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों को अपने गांव को एक मॉडल के रूप में विकसित करने तथा विकास में हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही.

विकासनगर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इसके चलते पछवादून के चकराता, कालसी विकास नगर और सहसपुर विकासखंड के ब्लॉक मुख्यालयों में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

चकराता विकासखंड की 116 ग्राम पंचायतों में से केवल 59 पंचायतों के ही ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई. वहीं, कालसी विकासखंड में भी 111 ग्राम पंचायतों में से 31 पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त होने के कारण शपथ ग्रहण नहीं सका, जबकि 80 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि को शपथ दिलाई गई. शेरपुर में 50 ग्राम पंचायतों में 49 ग्राम प्रधान ने ली.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र को बताया मस्त कलंदर, कहा- मुझसे ठीक रावत हैं

खटीमा
खटीमा ब्लॉक में 59 ग्राम सभाओं से जीत कर आए ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में 59 की जगह 42 ग्राम प्रधान ने पहुंचकर शपथ ग्रहण की. शेष बचे 12 ग्राम प्रधान की शपथ बाद में कराई जाएगी. शपथ लेने के बाद ग्राम पंचायत सेक्रेटरी द्वारा ग्राम प्रधानों को चार्ज दिया जा रहा है.

काशीपुर
पंचायत चुनाव में विजय हुए ग्राम प्रधानों को काशीपुर विकासखंड में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. बता दें कि काशीपुर, जसपुर और बाजपुर ब्लॉक में बीते अक्टूबर माह में पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे. प्रदेश में विभिन्न कारणों के चलते शपथ ग्रहण समारोह टल रहा था. काशीपुर ब्लॉक में ब्लॉक परिसर में 27 ग्राम प्रधानों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. 6 ग्राम प्रधान कोरम पूरा न होने के कारण शपथ नहीं ले पाए.

चंपावत/विकासनगर/खटीमा/काशीपुर: लोकतंत्र की सबसे छोटी सरकार यानि ग्रामसभा मुखिया का बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान चंपावत, विकासनगर, खटीमा और काशीपुर के कई ब्लॉकों के प्रधानों को शपथ दिलवाई गई. वहीं, कोरम पूरा न होने के कारण कई प्रधान शपथ नहीं ले पाए. इसके साथ ही कल बैठक के बाद से शपथ ग्रहण कर चुके नए ग्राम प्रधानों का कार्यकाल शुरू हो जाएगा.

चंपावत
चंपावत ब्लॉक में 113 प्रधानों में से सिर्फ 18 प्रधान ने ही शपथ ली है. कोरम पूरा न होने के कारण अन्य जीते हुए प्रधान शपथ लेने नहीं पहुंचे. ऐसे गांव में अधिसूचना जारी होने के बाद वार्ड सदस्यों के चुनाव होंगे. शपथ ले चुके प्रधान अपने अपने गांव में गुरुवार को खुली बैठक करेंगे. चंपावत ब्लॉक में 113 प्रधानों में 67 महिलाएं और 46 पुरुष जीते हैं. खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों को अपने गांव को एक मॉडल के रूप में विकसित करने तथा विकास में हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही.

विकासनगर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इसके चलते पछवादून के चकराता, कालसी विकास नगर और सहसपुर विकासखंड के ब्लॉक मुख्यालयों में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

चकराता विकासखंड की 116 ग्राम पंचायतों में से केवल 59 पंचायतों के ही ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई. वहीं, कालसी विकासखंड में भी 111 ग्राम पंचायतों में से 31 पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त होने के कारण शपथ ग्रहण नहीं सका, जबकि 80 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि को शपथ दिलाई गई. शेरपुर में 50 ग्राम पंचायतों में 49 ग्राम प्रधान ने ली.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र को बताया मस्त कलंदर, कहा- मुझसे ठीक रावत हैं

खटीमा
खटीमा ब्लॉक में 59 ग्राम सभाओं से जीत कर आए ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में 59 की जगह 42 ग्राम प्रधान ने पहुंचकर शपथ ग्रहण की. शेष बचे 12 ग्राम प्रधान की शपथ बाद में कराई जाएगी. शपथ लेने के बाद ग्राम पंचायत सेक्रेटरी द्वारा ग्राम प्रधानों को चार्ज दिया जा रहा है.

काशीपुर
पंचायत चुनाव में विजय हुए ग्राम प्रधानों को काशीपुर विकासखंड में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. बता दें कि काशीपुर, जसपुर और बाजपुर ब्लॉक में बीते अक्टूबर माह में पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे. प्रदेश में विभिन्न कारणों के चलते शपथ ग्रहण समारोह टल रहा था. काशीपुर ब्लॉक में ब्लॉक परिसर में 27 ग्राम प्रधानों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. 6 ग्राम प्रधान कोरम पूरा न होने के कारण शपथ नहीं ले पाए.

Intro:स्लग- प्रधान शपथ ग्रहण
एंकर-चम्पावत में ब्लाक में आज 113 में से सिर्फ 18 प्रधान ही शपथ ले पाए। कोरम पुरा न होने के कारण अन्य जीते हुए प्रधान शपथ लेने नहीं पहुंचे। शपथ ले चुके प्रधान अपने अपने गांव में कल गुरूवार को खुली बैठक करेंगे। खंड विकास अधिकारी पूरन सिंह रावत ने कोरम पुरा करने वाले ग्राम प्रधान को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी।
उन्होंने सभी निर्वाचित प्रधानों से निष्पक्ष होकर गंाव के लिए कार्य करने की अपील की। चम्पावत ब्लाक में 113 प्रधानों में 67 महिलाएं और 46 पुरूष जीते हैं। महिलाओं को संख्या चम्पावत ब्लाक में अधिक है। अधिकांश प्रधान युवा हैं। खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों को अपने गांव एक माॅडल के रूप में विकसित करने तथा विकास कमें हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसने वोट दिया या किसने नहीं यह सब बातें भुला कर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें। जिन गांवों में कोरम पुरा नहीं हुवा है और प्रधान शपथ नहीं ले पाए हैं ऐसे गांव में अधिसूचना जारी होने के बाद वार्ड सदस्यों के चुनाव होंगे।
बाइट 1- पूरन सिंह रावत
Body:स्लग- प्रधान शपथ ग्रहण
एंकर-चम्पावत में ब्लाक में आज 113 में से सिर्फ 18 प्रधान ही शपथ ले पाए। कोरम पुरा न होने के कारण अन्य जीते हुए प्रधान शपथ लेने नहीं पहुंचे। शपथ ले चुके प्रधान अपने अपने गांव में कल गुरूवार को खुली बैठक करेंगे। खंड विकास अधिकारी पूरन सिंह रावत ने कोरम पुरा करने वाले ग्राम प्रधान को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी।
उन्होंने सभी निर्वाचित प्रधानों से निष्पक्ष होकर गंाव के लिए कार्य करने की अपील की। चम्पावत ब्लाक में 113 प्रधानों में 67 महिलाएं और 46 पुरूष जीते हैं। महिलाओं को संख्या चम्पावत ब्लाक में अधिक है। अधिकांश प्रधान युवा हैं। खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों को अपने गांव एक माॅडल के रूप में विकसित करने तथा विकास कमें हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसने वोट दिया या किसने नहीं यह सब बातें भुला कर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें। जिन गांवों में कोरम पुरा नहीं हुवा है और प्रधान शपथ नहीं ले पाए हैं ऐसे गांव में अधिसूचना जारी होने के बाद वार्ड सदस्यों के चुनाव होंगे।
बाइट 1- पूरन सिंह रावत
Conclusion:स्लग- प्रधान शपथ ग्रहण
एंकर-चम्पावत में ब्लाक में आज 113 में से सिर्फ 18 प्रधान ही शपथ ले पाए। कोरम पुरा न होने के कारण अन्य जीते हुए प्रधान शपथ लेने नहीं पहुंचे। शपथ ले चुके प्रधान अपने अपने गांव में कल गुरूवार को खुली बैठक करेंगे। खंड विकास अधिकारी पूरन सिंह रावत ने कोरम पुरा करने वाले ग्राम प्रधान को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी।
उन्होंने सभी निर्वाचित प्रधानों से निष्पक्ष होकर गंाव के लिए कार्य करने की अपील की। चम्पावत ब्लाक में 113 प्रधानों में 67 महिलाएं और 46 पुरूष जीते हैं। महिलाओं को संख्या चम्पावत ब्लाक में अधिक है। अधिकांश प्रधान युवा हैं। खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों को अपने गांव एक माॅडल के रूप में विकसित करने तथा विकास कमें हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसने वोट दिया या किसने नहीं यह सब बातें भुला कर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें। जिन गांवों में कोरम पुरा नहीं हुवा है और प्रधान शपथ नहीं ले पाए हैं ऐसे गांव में अधिसूचना जारी होने के बाद वार्ड सदस्यों के चुनाव होंगे।
बाइट 1- पूरन सिंह रावत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.