चंपावत: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र के पंपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर के एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. इस मुठभेड़ में उत्तराखंड के चंपावत जिले का लाल राहुल रैंसवाल शहीद हो गए. बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दुख जताया है. सीएम रावत ने कहा है कि अवंतीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के सपूत राहुल रैंसवाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. राहुल की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें. सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है.
-
अवंतीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के सपूत राहुल रैन्सवाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। राहुल की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। pic.twitter.com/gxOKsGMYsT
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अवंतीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के सपूत राहुल रैन्सवाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। राहुल की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। pic.twitter.com/gxOKsGMYsT
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 21, 2020अवंतीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के सपूत राहुल रैन्सवाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। राहुल की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। pic.twitter.com/gxOKsGMYsT
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 21, 2020
जानकारी के अनुसार राहुल रैंसवाल तल्लादेश के रियासीबमन गांव के मूल निवासी थे और परिवार अभी चंपावत के कनलगांव में रहता है. राहुल ने 22 मार्च 2013 को 50 आरआर में ज्वानिंग की थी.
यह इस साल की यह चौथी मुठभेड़ है. बीते रोज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शोपियां के वाची इलाके में हिजबुल के तीन आतंकियों को मार गिराया था. वहीं आज मंगलवार को सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि पंपोर इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू कर दी थी. इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा पाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: देहरादून की दीवारें बता रहीं उत्तराखंड की कहानी, संस्कृति और इतिहास उकेर रहे कलाकार
इस बीच दो आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना आई, लेकिन तलाशी के दौरान किसी का शव बरामद नहीं हुआ. ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस का एसपीओ राजोरी निवासी शाहबाज अहमद भी शहीद हो गए.