चंपावत: दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश में 39.52 लाख रुपए के घोटाले मामले में अब तक जिले से पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर जनपद स्तर पर एसआईटी का गठन किया गया है.
एसआईटी के जांच अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में पंजीकृत 7 अभियुक्तों में से 3 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था. जबकि दो अभियुक्तों को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद छात्र/छात्राओं के एटीएम का गलत तरीके से सत्यापन करने संबंध में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस के ये कर्मचारी होंगे सम्मानित, देखें लिस्ट
पुलिस ने जांच के दौरान गुरुवार को मोहन सिंह और विशाल सिंह को गिरफ्तार किया है. 39.52 लाख रुपये का घोटाला सामने आने पर सभी के खिलाफ पुलिस ने 15 दिसंबर 2019 को धोखाधड़ी, गबन, दस्तावेजों में हेरफेर, आपराधिक षड्यंत्र मुकदमा दर्ज किया था.