चंपावत: लोहाघाट थाना क्षेत्र के ट्रेजरी व कली गांव की दो नाबालिग लड़कियों के अचानक से गायब हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों नाबालिग की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चंपावत जिले के ट्रेजरी और कली गांव की दो बच्ची अचानक लापता हो गई. दोनों नाबालिग के अचानक लापता होने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है. दोनों बालिकाओं के परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजनों ने लोहाघाट थाने में बालिकाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें: रुड़की अयान हत्याकांड का खुलासा, प्रेमिका पर शक के चलते घोंटा था गला, गिरफ्तार
लोहाघाट थाना प्रभारी एसओ हरीश प्रसाद (Lohaghat police station incharge SO Harish Prasad) ने कहा 17 दिसंबर को ट्रेजरी गांव की बालिका (17 वर्ष) और 20 दिसंबर को कली गांव की बालिका (16 वर्ष) अचानक घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गई. परिजनों ने बालिकाओं को जगह जगह खोजा पर उनका कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों ने लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई.
हरीश प्रसाद ने कहा पुलिस ने दोनों नाबालिग बालिकाओं की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही नगर के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा अन्य थानों की पुलिस को भी दोनों छात्राओं की जानकारी दी गई है, ताकि जल्द ही दोनों छात्राओं का पता लगा लिया जाएगा.