ETV Bharat / state

चंपावत में दो नाबालिग बच्ची लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट - Two girls missing of Treasury and Kali village

चंपावत जिले के ट्रेजरी और कली गांव की दो बच्ची अचानक कहीं लापता हो गईं. दोनों नाबालिग के गायब होने जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लोहाघाट थाना में दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस दोनों बच्चियों की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:34 PM IST

चंपावत: लोहाघाट थाना क्षेत्र के ट्रेजरी व कली गांव की दो नाबालिग लड़कियों के अचानक से गायब हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों नाबालिग की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चंपावत जिले के ट्रेजरी और कली गांव की दो बच्ची अचानक लापता हो गई. दोनों नाबालिग के अचानक लापता होने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है. दोनों बालिकाओं के परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजनों ने लोहाघाट थाने में बालिकाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें: रुड़की अयान हत्याकांड का खुलासा, प्रेमिका पर शक के चलते घोंटा था गला, गिरफ्तार

लोहाघाट थाना प्रभारी एसओ हरीश प्रसाद (Lohaghat police station incharge SO Harish Prasad) ने कहा 17 दिसंबर को ट्रेजरी गांव की बालिका (17 वर्ष) और 20 दिसंबर को कली गांव की बालिका (16 वर्ष) अचानक घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गई. परिजनों ने बालिकाओं को जगह जगह खोजा पर उनका कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों ने लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई.

हरीश प्रसाद ने कहा पुलिस ने दोनों नाबालिग बालिकाओं की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही नगर के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा अन्य थानों की पुलिस को भी दोनों छात्राओं की जानकारी दी गई है, ताकि जल्द ही दोनों छात्राओं का पता लगा लिया जाएगा.

चंपावत: लोहाघाट थाना क्षेत्र के ट्रेजरी व कली गांव की दो नाबालिग लड़कियों के अचानक से गायब हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों नाबालिग की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चंपावत जिले के ट्रेजरी और कली गांव की दो बच्ची अचानक लापता हो गई. दोनों नाबालिग के अचानक लापता होने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है. दोनों बालिकाओं के परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजनों ने लोहाघाट थाने में बालिकाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें: रुड़की अयान हत्याकांड का खुलासा, प्रेमिका पर शक के चलते घोंटा था गला, गिरफ्तार

लोहाघाट थाना प्रभारी एसओ हरीश प्रसाद (Lohaghat police station incharge SO Harish Prasad) ने कहा 17 दिसंबर को ट्रेजरी गांव की बालिका (17 वर्ष) और 20 दिसंबर को कली गांव की बालिका (16 वर्ष) अचानक घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गई. परिजनों ने बालिकाओं को जगह जगह खोजा पर उनका कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों ने लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई.

हरीश प्रसाद ने कहा पुलिस ने दोनों नाबालिग बालिकाओं की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही नगर के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा अन्य थानों की पुलिस को भी दोनों छात्राओं की जानकारी दी गई है, ताकि जल्द ही दोनों छात्राओं का पता लगा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.