चंपावत: स्टेशन पर एक युवक नशे में धुत होकर बाइक चला रहा था. युवक ने अपनी तेज रफ्तार बाइक नगर पालिका के कूड़ा वाहन पर पीछे से टकरा दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक काफी अंदर तक कूड़ा वाहन के नीचे घुस गई. गनीमत की बात ये रही कि बाइक चालक सही-सलामत बच गया.
इसके बाद बाइक सवार ने ड्रामा किया. आधे घंट तक उसने पर्यावरण मित्रों के साथ बहस की. इस कारण वहां जाम लग गया. जाम हटाने पहुंचे चीता पुलिस के जवान ने जब युवक को समझाने की कोशिश की तो वो फिर भी नहीं माना. बाइक सवार युवक नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा से बात करने की जिद पर अड़ा रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
पढ़ें: दून नगर निगम में फिर सामने आया कोरोना का मामला, दो दिन के बंद
आधे घंटे बाद जब नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा से उसकी बात हुई तो तब जाकर युवक माना. कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया. बाइक चालक का मेडिकल कराया गया है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.