चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में गुरुवार देर रात को बड़ा हादसा हो (road accident in champawat) गया. यहां पाटी से एक किलोमीटर दूर ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई (car fell into a gorge in Champawat). जानकारी के मुताबिक कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी (Three people died) है. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ पोस्ट चंपावत के मुख्य आरक्षी रवि रावत को देर रात पाटी के पास कार के खाई में गिरने की सूचना मिली. मुख्य आरक्षी रवि रावत तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 250 मीटर गहरी खाई में गिरे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
पढ़ें- हरिद्वार के मुख्य चौराहे पर पहले हुई कार और स्कूटी की टक्कर, फिर चले लात-घूंसे
एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो एक ही महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसे रेस्क्यू कर ऊपर सड़क पर लाया गया और वहां से सीधे 108 की मदद से सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया गया. इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जिनके शवों को भी रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया.
बताया जा रहा है कि कार सवार चारों लोग जिसमें दो महिला और दो पुरुष थे, सभी हरिद्वार से अपने परिजन का श्राद्ध कर अपने घर पाटी को ओर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में पाटी से करीब एक किलोमीटर पहले उनकी कार 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.