चंपावत: आखिरकार 11 दिनों के लंबे इंतजार के बाद चंपावत के लोगों को थोड़ी राहत मिल गई है. पिछले 11 दिन से बंद पड़ा टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे सोमवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. अभी बड़े वाहनों की आवाजाही में करीब एक हफ्ते का और समय लगेगा.
बता दें कि बीते 13 दिसंबर को टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे पर स्वालां पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिर गया था. जिसके बाद से यहां लगातार पहाड़ दरक रहे थे और मलबा हाईवे पर गिर रहा था. जिसके चलते हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था. ऐसे में टनकपुर से चंपावत आने के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
पढ़ें- क्रिसमस और न्यू ईयर पर लैंसडौन वन प्रभाग में हाई अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
हाईवे अवरुद्ध होने की वजह से लोगों को टनकपुर से चंपावत आने के लिए करीब 70 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था. वहीं हाईवे बंद होने की वजह से रोजमर्रा की चीजें भी समय से चंपावत और पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पा रही थीं. लेकिन सोमवार को हाईवे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया. NHAI के ईई एलडी मथेला ने बताया कि छोटे वाहनों के लिए सोमवार को मार्ग खोल दिया गया है. बड़े वाहनों के लिए सड़क को संचालित करने में अभी एक सप्ताह का और समय लगेगा.