ETV Bharat / state

चंपावत के लोगों के लिए राहत भरी खबर, 11 दिन बाद खुला नेशनल हाईवे - चंपावत न्यूज

13 दिसंबर को टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे पर स्वालां पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिर गया था. तभी से ये हाईवे बंद पड़ हुआ था.

champawat
चंपावत
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 12:20 PM IST

चंपावत: आखिरकार 11 दिनों के लंबे इंतजार के बाद चंपावत के लोगों को थोड़ी राहत मिल गई है. पिछले 11 दिन से बंद पड़ा टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे सोमवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. अभी बड़े वाहनों की आवाजाही में करीब एक हफ्ते का और समय लगेगा.

बता दें कि बीते 13 दिसंबर को टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे पर स्वालां पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिर गया था. जिसके बाद से यहां लगातार पहाड़ दरक रहे थे और मलबा हाईवे पर गिर रहा था. जिसके चलते हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था. ऐसे में टनकपुर से चंपावत आने के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.

11 दिन बाद खुला नेशनल हाईवे

पढ़ें- क्रिसमस और न्यू ईयर पर लैंसडौन वन प्रभाग में हाई अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

हाईवे अवरुद्ध होने की वजह से लोगों को टनकपुर से चंपावत आने के लिए करीब 70 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था. वहीं हाईवे बंद होने की वजह से रोजमर्रा की चीजें भी समय से चंपावत और पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पा रही थीं. लेकिन सोमवार को हाईवे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया. NHAI के ईई एलडी मथेला ने बताया कि छोटे वाहनों के लिए सोमवार को मार्ग खोल दिया गया है. बड़े वाहनों के लिए सड़क को संचालित करने में अभी एक सप्ताह का और समय लगेगा.

चंपावत: आखिरकार 11 दिनों के लंबे इंतजार के बाद चंपावत के लोगों को थोड़ी राहत मिल गई है. पिछले 11 दिन से बंद पड़ा टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे सोमवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. अभी बड़े वाहनों की आवाजाही में करीब एक हफ्ते का और समय लगेगा.

बता दें कि बीते 13 दिसंबर को टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे पर स्वालां पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिर गया था. जिसके बाद से यहां लगातार पहाड़ दरक रहे थे और मलबा हाईवे पर गिर रहा था. जिसके चलते हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था. ऐसे में टनकपुर से चंपावत आने के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.

11 दिन बाद खुला नेशनल हाईवे

पढ़ें- क्रिसमस और न्यू ईयर पर लैंसडौन वन प्रभाग में हाई अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

हाईवे अवरुद्ध होने की वजह से लोगों को टनकपुर से चंपावत आने के लिए करीब 70 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था. वहीं हाईवे बंद होने की वजह से रोजमर्रा की चीजें भी समय से चंपावत और पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पा रही थीं. लेकिन सोमवार को हाईवे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया. NHAI के ईई एलडी मथेला ने बताया कि छोटे वाहनों के लिए सोमवार को मार्ग खोल दिया गया है. बड़े वाहनों के लिए सड़क को संचालित करने में अभी एक सप्ताह का और समय लगेगा.

Intro: name_ champawat nh09 open
स्लग- एनएच खुला
- 11 दिनों बाद चम्पावत के लोगों को मिली राहत छोटे वाहनों के लिए एनएच खुला
चम्पावत। 11 दिनों से बंद चम्पावत पिथौरागढ राष्ट्रीय महामार्ग9 आज छोटे वाहनों के यातायात के लिए खुल गया है। 13 दिसंबर को स्वालां के पास सडक का एक हिस्सा भारी मलबा आने से बह गया था। एनएच और निर्माण कार्य में लगी कम्पनी को सडक मार्ग को संचालित करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। लगातार पहाडी के दरकनेे से मार्ग नहीं खुल पा रहा था।
इन 11 दिनो तक एहतियातन जिला प्रशासन ने टनकपुर चम्पावत से आने वाले वाहनों के रूट को डायवर्ट किया गया था। जिससे लोगों अधिक किराये के साथ समय भी अतिरिक्त खर्च हो रहा था।
Body:चम्पावत जिले में खाद्यय सामग्री के साथ दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं महंगी हो गयी थी। सबसे अधिक मार ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारीयों पडी। इस बीच कांग्रेस और भाजपा ने इसे एक राजनीतिक मुद्दा भी बना दिया था ।Conclusion:एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि छोटे वाहनों के आज मार्ग खोल दिया गया है बडे वाहनों के लिए सडक को संचालित करने में अभी एक सप्ताह का समय लगेगा।
बाइट 1- ईई एलडी मथेला
Last Updated : Jan 4, 2020, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.