ETV Bharat / state

सुबह से बंद पड़ा NH-9, प्रशासन की अपील- इस ओर न आएं लोग - टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे बंद

बारिश के कारण हाईवे पर लगातार मलबा आ रहा है. जिस कारण रास्ता खोलने में काफी समस्या आ रही है. प्रशासन में टनकपुर-चम्पावत का रुट डाइवर्ट कर दिया है.

नेशनल हाईवे-9 बंद
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 7:50 PM IST

चंपावत: टनकपुर-चंपावत नेशनल हाई-वे-9 पर सुबह करीब 10.30 बजे धौन के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया. इस दौरान कुछ यात्री मलबा के चपेट में आने से बाल-बाल बचे. प्रशासन सुबह से रास्ते को खोलने का प्रयास कर रहा है. लेकिन चंपावत में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ टूटकर गिर रहे हैं और मलबा हटाने में समस्या आ रही है.

टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे बंद

पढ़ें- कांजी हाउस में एक महीने में 105 गायों की मौत, 'राष्ट्रमाता' का दर्जा देने वाली त्रिवेंद्र सरकार बेखबर

हाई-वे पर फंसे यात्रियों ने कई घंटों तक रास्ता खुलने का इंतजार किया, लेकिन जब रास्ता नहीं खुला हो लोग पैदल ही चंपावत की ओर निकल गए. प्रशासन ने मौसम को देखते हुए और हाई-वे पर लगातार मलबा आने की वजह से लोगों को वापस जाने के निर्देश दिए है. साथ ही चंपावत और टनकपुर का रूट भी डाइवर्ट कर दिया गया है.

पढ़ें- यादों का एक शहर 'टिहरी', कम होते पानी में दिखता है 'संसार' और आंखों में आंसू

एनएच के अधिकारियों ने बताया कि हाई-वे खोलने में 24 घंटे का समय लग सकता है. इसी बीच टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहनों को हल्द्वानी-देवीधुरा मार्ग से डायवर्ट किया गया है. कई यात्री चंपावत में रुक गए और एनएच के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

चंपावत: टनकपुर-चंपावत नेशनल हाई-वे-9 पर सुबह करीब 10.30 बजे धौन के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया. इस दौरान कुछ यात्री मलबा के चपेट में आने से बाल-बाल बचे. प्रशासन सुबह से रास्ते को खोलने का प्रयास कर रहा है. लेकिन चंपावत में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ टूटकर गिर रहे हैं और मलबा हटाने में समस्या आ रही है.

टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे बंद

पढ़ें- कांजी हाउस में एक महीने में 105 गायों की मौत, 'राष्ट्रमाता' का दर्जा देने वाली त्रिवेंद्र सरकार बेखबर

हाई-वे पर फंसे यात्रियों ने कई घंटों तक रास्ता खुलने का इंतजार किया, लेकिन जब रास्ता नहीं खुला हो लोग पैदल ही चंपावत की ओर निकल गए. प्रशासन ने मौसम को देखते हुए और हाई-वे पर लगातार मलबा आने की वजह से लोगों को वापस जाने के निर्देश दिए है. साथ ही चंपावत और टनकपुर का रूट भी डाइवर्ट कर दिया गया है.

पढ़ें- यादों का एक शहर 'टिहरी', कम होते पानी में दिखता है 'संसार' और आंखों में आंसू

एनएच के अधिकारियों ने बताया कि हाई-वे खोलने में 24 घंटे का समय लग सकता है. इसी बीच टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहनों को हल्द्वानी-देवीधुरा मार्ग से डायवर्ट किया गया है. कई यात्री चंपावत में रुक गए और एनएच के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

Intro:चम्पावत। चंपावत टनकपुर एनएच में सुबह 10:30 बज़े धौंन के पास पहाड़ी दरकने से सड़क पर भारी मलबा आ गया कई वाहन और यात्री मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। लगातार गिर रहे मलबे के कारण जिला प्रशासन ने दोनों तरफ फंसे वाहनों को वापस जाने के निर्देश दिए तथा चंपावत और टनकपुर को आने वाले रूट डायवर्ट कर दिए।


Body:जिला प्रशासन द्वारा ऑरेंज द्वारा एनएच द्वारा द्वारा मलबा हटाने का काम लगातार किया जा रहा है परंतु परंतु पहाड़ी से रुक-रुक कर मलबा गिरने के कारण हाईवे खोलने में दिक्कतें आ रही हैं वहीं कुछ यात्री जान जोखिम में डालकर पहाड़ी को पार करके दूसरी तरफ पहुंच रहे थे जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी यात्री चंपावत तक पैदल चलकर आए।


Conclusion:एन एच के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे को खोलने में 24 घंटे का समय लग सकता है इस बीच टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहनों को हल्द्वानी देवीधुरा मार्ग से डायवर्ट किया गया है कई यात्री चंपावत में रुक गए और एनएच के खुलने का इंतजार कर रहे थे। बाइट 1- एनएच ईई एलडी मथेला बाइट 2- qrt team शंकर वर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.