चंपावतः टनकपुर-चंपावत हाईवे-9 पर एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां बेलखेत के पास एक कार के ऊपर भारी बोल्डर आ गिरा. जिससे कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं है. जिनका इलाज संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में चल रहा है. जबकि, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, टनकपुर-चंपावत एनएच 9 पर बेलखेत के पास एक आल्टो कार संख्या UK 03 TA 7171 के ऊपर बोल्डर आ गिरा. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के दौरान कार में चालक समेत छह लोग सवार थे. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, अन्य तीन लोगों को हल्की चोटें आईं है.
ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता सेनानी हरीश चंद्र ढौंडियाल का निधन, आजादी के आंदोलन में काटी थी जेल की सजा
उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. पुलिस ने घायलों को तत्काल संयुक्त अस्पताल टनकपुर पहुंचाया. संयुक्त अस्पताल के डॉक्टर मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि घायल नीरेंद्र (40) को गंभीर चोटें आई हैं. उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि, अन्य गौरव (25) और चालक शुभम लाल (25) का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. साथ ही बताया कि फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर हैं.