चंपावत: शिवालया कंपनी के इंजीनियर सीपी श्रीवास्तव और टीम लीडर विपुल अग्रवाल ने बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी समेत बीजेपी के 50 कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में विधायक समेत 50 लोगों के खिलाफ तहरीर भी दी है. साथ ही कंपनी के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विधायक गहतोड़ी और उनके समर्थकों पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो वे काम नहीं करेंगे.
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक रविवार को विधायक गहतोड़ी 50 से अधिक लोगों के साथ सड़क का निरीक्षण करने आए थे. तभी उन्होंने इंजीनियर सीपी श्रीवास्तव और टीम लीडर विपुल अग्रवाल के साथ मारपीट की. दोनों अधिकारियों ने बीजेपी नेता जीवन बोहरा के खिलाफ रविवार को ही चल्थी चौकी में शिवालया कंपनी के कर्मचारियों पर डराने धमकाने का मामला दर्ज कराया था.
पढ़ें- उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना की दस्तक, कंप्यूटर ऑपरेटर निकाला संक्रमित
इस मामले में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि वे चंपावत से टनकपुर जा रहे थे. तभी ग्रामीणों ने उनके काफिले को रोककर कंपनी के अधिकारियों के सामने उनकी शिकायत की थी. लोग काफी आक्रोशित हो गए थे. इसीलिए उन्होंने टीम मैनेजर को चल्थी चौकी तक अपनी गाड़ी से पहुंचाया था. कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट नहीं हुई है.
इस मामले पर एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.