ETV Bharat / state

चंपावत: डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप, जिलाधिकारी ने बैठाई जांच

जिला अस्पताल में लापरवाही का मंजर आए दिन देखने को मिलता रहता है. ताजा मामला दूधपोखरा गांव का है, जहां एक बीपीएल धारी युवक से पथरी का ऑपरेशन करने के लिए 12 हजार रुपये की मांग की गई है.

पथरी की जांच में जिला और प्राइवेट अस्पताल की रिपोर्ट अलग.
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:17 AM IST

चंपावत: जिले का सरकारी अस्पताल अक्सर विवादों में बना रहता है, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जहां, एक युवक ने अस्पताल प्रबंधन पर पथरी का ऑपरेशन करने के लिए 12 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही सरकारी अस्पताल द्वारा पथरी की गलत रिपोर्ट देने की बात कही गई हैं. जबकि, इससे पूर्व में जिला अस्पताल की लापरवाही के चलते कम ऑक्सीजन वाला सिलेण्डर होने के कारण मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई थी.

पथरी की जांच में जिला और प्राइवेट अस्पताल की रिपोर्ट अलग.

वहीं, दूसरा मामला दूधपोखरा गांव के एक युवक ने जिला अस्पताल प्रबन्धन पर पथरी के ऑपरेशन के लिए 12 हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया था. युवक का आरोप है कि उसके पास बीपीएल कार्ड और आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल प्रबन्धन से उससे ऑपरेशन के लिए 12 हजार रुपये लिए मांगे. साथ ही 24 हजार रुपये आयुष्मान से भी काट लिए गए.

मामला रीठा के पीएलवी उमेश भट्ट ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल में उन्होंने अपनी 13 साल की लड़की का अल्ट्रासाउन्ड कराया, वहां रेडियोलॉजिस्ट द्वारा लड़की के पेट में 7 एमएम की पथरी होना बताया गया. जब वो रिपोर्ट को लेकर सर्जन के पास गए तो सर्जन ने उनसे पथरी के ऑपरेशन के लिए 12 हजार रुपये की मांग की.

ये भी पढ़ें: करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मामले में घिरे हेमपुर हैचरी के प्रभारी, CBI तक पहुंचा मामला

परिजनों द्वारा जब प्राइवेट अस्पताल में अल्ट्रासाउन्ड कराया गया तो उसमे रिपोर्ट नार्मल आई. पीएलवी भट्ट ने मामले को जिलाधिकारी एसएन पाण्डेय के सामने रखा. जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर दी है.


चंपावत: डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप, जिलाधिकारी ने बैठाई जांच

चंपावत: जिले का सरकारी अस्पताल अक्सर विवादों में बना रहता है, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जहां, एक युवक ने अस्पताल प्रबंधन पर पथरी का ऑपरेशन करने के लिए 12 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही सरकारी अस्पताल द्वारा पथरी की गलत रिपोर्ट देने की बात कही गई हैं. जबकि, इससे पूर्व में जिला अस्पताल की लापरवाही के चलते कम ऑक्सीजन वाला सिलेण्डर होने के कारण मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई थी.

पथरी की जांच में जिला और प्राइवेट अस्पताल की रिपोर्ट अलग.

वहीं, दूसरा मामला दूधपोखरा गांव के एक युवक ने जिला अस्पताल प्रबन्धन पर पथरी के ऑपरेशन के लिए 12 हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया था. युवक का आरोप है कि उसके पास बीपीएल कार्ड और आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल प्रबन्धन से उससे ऑपरेशन के लिए 12 हजार रुपये लिए मांगे. साथ ही 24 हजार रुपये आयुष्मान से भी काट लिए गए.

मामला रीठा के पीएलवी उमेश भट्ट ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल में उन्होंने अपनी 13 साल की लड़की का अल्ट्रासाउन्ड कराया, वहां रेडियोलॉजिस्ट द्वारा लड़की के पेट में 7 एमएम की पथरी होना बताया गया. जब वो रिपोर्ट को लेकर सर्जन के पास गए तो सर्जन ने उनसे पथरी के ऑपरेशन के लिए 12 हजार रुपये की मांग की.

ये भी पढ़ें: करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मामले में घिरे हेमपुर हैचरी के प्रभारी, CBI तक पहुंचा मामला

परिजनों द्वारा जब प्राइवेट अस्पताल में अल्ट्रासाउन्ड कराया गया तो उसमे रिपोर्ट नार्मल आई. पीएलवी भट्ट ने मामले को जिलाधिकारी एसएन पाण्डेय के सामने रखा. जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर दी है.

Intro:feed name- cpt disst hospital
जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल की रिपोर्ट अलग-अलग
- जिला अस्पताल ने बतायी 7 एमएम पथरी नीजी अस्पताल में रिपोर्ट नार्मल
- डीएम में बैठायी जांच
एंकर-चम्पावत। अक्सर विवादों में रहने वाले  जिला अस्पताल में आय दिन नये नये मामले प्रकाश में आ रहे हैं। पूर्व में जहां जिला अस्पताल पर एक मरीज के परिजनों ने जिला अस्पताल द्वारा 108 को कम आॅक्सीजन वाला सिलेन्डर देने का आरोप लगाया था परिजनों का कहना था कि जिला अस्पताल से मिले सिलेन्डर की आॅक्सीजन  आधे रास्ते में समाप्त  हो गयी जिससे मरीज की आधे रास्ते में ही मौत हो गयी।
 
   Body:वहीं दूसरा मामला दूधपोखरा गांव के एक युवक ने जिला अस्पताल प्रबन्धन पर पथरी के आॅपरेशन के लिए 12 हजार रूपयें मांगने का आरोप लगाया था। उसका कहना है कि उसके पास बीपीएल कार्ड और आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल प्रबन्धन से उससे आॅपरेशन के लिए 12 हजार रूपये लिए साथ 24 हजार रूपये आयुष्मान से भी काट लिय।Conclusion:वहीं एक मामल रीठा के एक पीएलवी उमेश भट्ट ने जिलाधिकारी के सामने रखा जिलसमें जिला अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जिला अस्पताल में उन्होंने अपनी 13 साल की लडकी का अल्ट्रासाउन्ड कराया वहां के रेडियो लाॅजिस्ट उनकी लडकी के पेट में 7 एमएम की पथरी होना बताया तथा जब वह रिपोर्ट को लेकर सर्जन के पास गए तो सर्जन ने उनसे पथरी के आॅपरेशन के लिए 12 हजार रूपये की मांग की । परिजनों द्वारा जब प्राइवेट अस्पताल में अल्ट्रासाउन्ड कराया गया तो उसमे रिपोर्ट नार्मल आयी। पीएलवी भट्ट ने मामले को जिलाधिकारी एसएन पाण्डेय के सामने रखा जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर दी है।
बाइट1- नीरज सिंह पीडित
बाइट 2- डीएम एसएन पाण्डेय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.