चंपावत: लॉकडाउन ने जिन प्रवासियों के रोजगार छीने उन्होंने रिवर्स पलायन किया है. अपने गांव लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने स्वरोजगार प्रकोष्ठ बनाया है. इस प्रकोष्ठ से रोजगार के सिलसिले में बात करने के लिए हेल्पलाइन भी बनाई गई है.
बता दें कि रिवर्स माइग्रेशन के मद्देनजर सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. चंपावत के जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत ने बताया कि जिले में हजारों की संख्या में प्रवासी रिवर्स माइग्रेट हुए हैं. अब उन्हें रोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 30 जून तक संचालित नहीं होगी बदरीनाथ यात्रा, साधु-संतों को लेनी होगी अनुमति
इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों के माध्यम से ऑनलाइन और मैनुअली सर्वे कर उनके कौशल का डाटा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अपने घर लौट रहे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए विकास भवन में स्वरोजगार प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है. इसमें 8 विभागों को जोड़ा गया है.