ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दिन, लिस्ट से नाम गायब होने पर डॉक्टरों ने जताई नाराजगी - कोरोना टीकाकरण न्यूज

उत्तराखंड में दूसरे दिन भी कोरोना वॉरियर ने वैक्सीन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:17 PM IST

चंपावत/नैनीताल/बाजपुर: पहले चरण के दूसरे दिन यानी सोमवार को उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई. दूसरे दिन भी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया. चंपावत में दूसरे दिन पहला टीका मुख्य चिकित्साधिकारी को लगाया गया. वहीं इसी तरह नैनीताल में भी रोज हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जा रहा है.

चंपावत जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दो सेंटर बनाए गए है. जिला अस्पताल चंपावत में 67 तो वहीं संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में 100 फ्रंटलाइन वॉरियर का टीकाकरण होना हैं. जिले में सोमवार को पहला टीका मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) आरपी खण्डूरी को लगा. जबकि दूसरा एसीएमओ को लगा.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हेल्थ वर्कर्स हो रहे बीमार, डॉक्टरों ने स्थिति की स्पष्ट

वही चंपावत जिला अस्पताल में अधिकांश डॉक्टर का नाम वैक्सीनेशन की लिस्ट में नहीं था, जिस पर उन डॉक्टरों ने अपनी नाराजगी सीएमओ आरपी खंडूरी के सामने अपने नाराजगी व्यक्त की. सीएमओ खंडूरी ने कहा कि सोमवार को दोनों सेंटरों पर 167 लोगों का टीकाकरण होना है.

बाजपुर में कोरोना वैक्सीन का दूसरा दिन

बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन को लगाने के प्रथम चरण के दूसरे दिन फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण लगाने का कार्य किया जा रहा है. सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि पहले दिन 59 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी. जबकि दूसरे दिन 95 हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

नैनीताल: 300 में 193 ने लगवाया टीका

नैनीताल जिले में दूसरे दिन 300 फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं को कोरोना का टीका लगाया जाना था, लेकिन 193 लोगों ने ही मात्र टीके लगवाएं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण सेंटर में 69, महिला अस्पताल में 60 और बीडी पांडे नैनीताल में 64 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया. टीकाकरण के लिए सभी लोगों को सूचित किया गया था. 107 लोग टीका लगाने नहीं पहुंचे.

चंपावत/नैनीताल/बाजपुर: पहले चरण के दूसरे दिन यानी सोमवार को उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई. दूसरे दिन भी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया. चंपावत में दूसरे दिन पहला टीका मुख्य चिकित्साधिकारी को लगाया गया. वहीं इसी तरह नैनीताल में भी रोज हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जा रहा है.

चंपावत जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दो सेंटर बनाए गए है. जिला अस्पताल चंपावत में 67 तो वहीं संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में 100 फ्रंटलाइन वॉरियर का टीकाकरण होना हैं. जिले में सोमवार को पहला टीका मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) आरपी खण्डूरी को लगा. जबकि दूसरा एसीएमओ को लगा.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हेल्थ वर्कर्स हो रहे बीमार, डॉक्टरों ने स्थिति की स्पष्ट

वही चंपावत जिला अस्पताल में अधिकांश डॉक्टर का नाम वैक्सीनेशन की लिस्ट में नहीं था, जिस पर उन डॉक्टरों ने अपनी नाराजगी सीएमओ आरपी खंडूरी के सामने अपने नाराजगी व्यक्त की. सीएमओ खंडूरी ने कहा कि सोमवार को दोनों सेंटरों पर 167 लोगों का टीकाकरण होना है.

बाजपुर में कोरोना वैक्सीन का दूसरा दिन

बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन को लगाने के प्रथम चरण के दूसरे दिन फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण लगाने का कार्य किया जा रहा है. सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि पहले दिन 59 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी. जबकि दूसरे दिन 95 हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

नैनीताल: 300 में 193 ने लगवाया टीका

नैनीताल जिले में दूसरे दिन 300 फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं को कोरोना का टीका लगाया जाना था, लेकिन 193 लोगों ने ही मात्र टीके लगवाएं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण सेंटर में 69, महिला अस्पताल में 60 और बीडी पांडे नैनीताल में 64 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया. टीकाकरण के लिए सभी लोगों को सूचित किया गया था. 107 लोग टीका लगाने नहीं पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.