चंपावत: डीएम के आदेश पर एसडीएम शिप्रा जोशी ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र पाठक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. चार महीने पहले आयुर्वेद यूनानी अधिकारी को लेकर बहुउद्देशीय शिविर में टनकपुर के स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत दर्ज करायी गई थी. जिसमें एसडीएम शिप्रा को जांच के आदेश दिए गए थे. इससे पूर्व डॉ. पाठक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं.
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में जम्मू कश्मीर से आकर कर रहे 2021 कुंभ के कार्यों में सहयोग
बता दें कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में एसडीएम शिप्रा जोशी ने करीब छह शिकायतकर्ताओं और यहां तैनात आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. एम शाहिद से पूछताछ कर बयान दर्ज किए. पिछले साल 17 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी और जिलाधिकारी की मौजूदगी में यहां आयोजित हुए बहुउदेशीय शिविर में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों द्वारा जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र पाठक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें: 2019 में अल्मोड़ा जिले में हुए सबसे कम हादसे, 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह
उन्होंने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी पर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित करने, साथ ही यहां संचालित पंचकर्म यूनिट को बेवजह बंद करने, ब्लड प्रेशर मशीन और ओपीडी पर्ची तक उपलब्ध न कराने, चिकित्साधिकारी डॉ. शाहिद को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. डीएम एस. एन. पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पाटी की एसडीएम शिप्रा जोशी को मामले की जांच सौंपी है.